Advertisement
सिलीगुड़ी : कांग्रेसी प्रत्याशी के घर में तोड़फोड़, लूटपाट
इस्लामपुर : चोपड़ा प्रखंड अंतर्गत घिरनीगांव ग्राम पंचायत इलाके में कांग्रेसी प्रत्याशी मामनी दास के घर पर कथित रूप से तृणमूल समर्थित समाजविरोधियों ने हमला किया है. आरोप है कि हमलावरों ने कठालडांगी गांव निवासी और इसी सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही मामनी दास के घर में बदमाशों ने तोड़फोड़ करने […]
इस्लामपुर : चोपड़ा प्रखंड अंतर्गत घिरनीगांव ग्राम पंचायत इलाके में कांग्रेसी प्रत्याशी मामनी दास के घर पर कथित रूप से तृणमूल समर्थित समाजविरोधियों ने हमला किया है. आरोप है कि हमलावरों ने कठालडांगी गांव निवासी और इसी सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही मामनी दास के घर में बदमाशों ने तोड़फोड़ करने के अलावा लूटपाट भी की है.
उन पर नामांकन वापस लेने के लिए दबाव दिया जा रहा था. शुक्रवार को दिन-दहाड़े कुछ लोग उन्हें नाम वापस लेने के लिए धमका कर चले गये थे. उसके बाद देर रात को उन्होंने तोड़फोड़ और लूटपाट की. आरोप है कि बदमाशों ने घर के सारे सामान क्षतिग्रस्त करने के अलावा लूट लिये. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है.
चोपड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक राय ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव के पहले तृणमूल कांग्रेस के समर्थक जिस तरह से आतंक फैला रहे हैं, उससे इलाके का माहौल गर्म हो उठा है. विरोधी दलों के प्रत्याशियों पर पहले नाम वापस लेने के लिए दवाब दिया जा रहा है, जब प्रत्याशी इसके लिए तैयार नहीं होते हैं तो उन पर हमले किये जा रहे हैं. इस विषय में चोपड़ा के युवा तृणमूल कांग्रेस नेता जाकिर आवेदिन ने कहा कि उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement