30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू जलपाईगुड़ी के छात्रावास से भागे छह छात्र मधुपुर में मिले

न्यू जलपाईगुड़ी से पटना जानेवाली ट्रेन में बैठे यहां से बेंगलुरु पहुंच कर नौकरी करने का था प्लान पैसे खत्म हाेने पर एक बच्चे ने अभिभावक को दी जानकारी चाइल्डलाइन से संपर्क के बाद आरपीएफ ने मधुपुर में किया बरामद मधुपुर : पश्चिम बंगाल के कालिम्पोंग जिला अंतर्गत माल बस्ती के एक विद्यालय से तीन […]

न्यू जलपाईगुड़ी से पटना जानेवाली ट्रेन में बैठे
यहां से बेंगलुरु पहुंच कर नौकरी करने का था प्लान
पैसे खत्म हाेने पर एक बच्चे ने अभिभावक को दी जानकारी
चाइल्डलाइन से संपर्क के बाद आरपीएफ ने मधुपुर में किया बरामद
मधुपुर : पश्चिम बंगाल के कालिम्पोंग जिला अंतर्गत माल बस्ती के एक विद्यालय से तीन दिन पूर्व भागे छह बच्चे शुक्रवार को मधुपुर पहुंचे. यहां आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन से बच्चों को बरामद किया. सभी बच्चे जोधावीर हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा नौ के छात्र हैं. सभी बच्चे डांट-फटकार के कारण विद्यालय के छात्रावास से भाग कर बेंगलुरु जाने के लिए निकले थे.
दार्जिलिंग जिला के न्यू जलपाइगुड़ी अंतर्गत सियाली व आसपास के रहनेवाले नौवीं कक्षा के छात्र रोबिन सारंग, अनिकेत थापा, किशन राणा, सुजन थापा, सरोन सुंगरिया व समीर राय कालिम्पोंग जिले के स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. कुछ दिन पूर्व विद्यालय के नजदीक ही वन विभाग के एक कार्यालय में सभी छात्र चले गये.
इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने सभी छात्रों को विद्यालय पहुंचाया. विद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्रों को अपने अभिभावकों के साथ विद्यालय वापस आने के लिए कहा. डांट-फटकार और डर से सभी छात्र 25 अप्रैल को भाग निकले और नजदीकी रेलवे स्टेशन डामडींग पहुंचे. यहां से सभी न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन आये और पटना जानेवाली ट्रेन में सवार हो गये.
अभिभावक व विद्यालय प्रबंधन के डर से सभी ने बेंगलुरु जाकर नौकरी करने की सोची और पटना से बेंगलुरु जाने के लिए निकले. लेकिन जानकारी के अभाव में धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार हो गये.
इस बीच बच्चों के पास पैसे भी लगभग खत्म हो चुके थे और एक बच्चे ने पूरी घटना की जानकारी अपने अभिभावक को मोबाइल से फोन कर दी. इसके बाद बच्चे के अभिभावक ने चाइल्ड हेल्पलाइन से संपर्क किया. इस क्रम में सभी बच्चे मधुपुर रेलवे स्टेशन पर दोपहर को उतरे.
चाइल्ड लाइन दुमका के डीसीपीओ प्रकाश चंद्रा व देवघर चाइल्ड लाइन से भी आरपीएफ को इसकी सूचना मिली. आरपीएफ मधुपुर ने सभी को तीन नंबर प्लेटफाॅर्म से बरामद कर देवघर चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया. मौके पर आरपीएफ को इंस्पेक्टर इंचार्ज आशीष कुमार सरकार, पी दहिया, यूसीपी शर्मा आदि मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें