Advertisement
भाजपा का प्रचार करने पर पीटने का लगा आरोप
टीएमसी ने पारिवारिक विवाद को राजनीतिक रंग देने का प्रयास बताया तृणमूल के खिलाफ एक व्यक्ति से मारपीट का आरोप सामने आया है. गुरुवार रात हिली थाना के धलपाड़ा ग्राम पंचायत के जंतिपुर इलाके में यह घटना घटी है. पीड़ित ने मजाक में कहा कि वह बांग्लादेशी है, उसका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है. […]
टीएमसी ने पारिवारिक विवाद को राजनीतिक रंग देने का प्रयास बताया
तृणमूल के खिलाफ एक व्यक्ति से मारपीट का आरोप सामने आया है. गुरुवार रात हिली थाना के धलपाड़ा ग्राम पंचायत के जंतिपुर इलाके में यह घटना घटी है.
पीड़ित ने मजाक में कहा कि वह बांग्लादेशी है, उसका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है. इस पर तृणमूल समर्थकों ने उसे भाजपा के प्रचार करने के आरोप पर पिटाई कर दी. घटना को लेकर शुक्रवार को हिली थाना में शिकायत दर्ज करवायी गयी है. टीएमसी की ओर से आरोप को अस्वीकार किया गया है. पारिवारिक विवाद को राजनैतिक रूप देने का टीएमसी ने आरोप लगाया है. हिली थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पीड़ित विद्युत दास ने महज मजाक में बोला था कि वोटर लिस्ट में उसका नाम नहीं चढ़ा है. इसके बाद गुरुवार रात को घर लौटते समय कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया. वह बांग्लादेशी है और उसका वोटर कार्ड में नाम नहीं है, यह बोलते हुए उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी. लाठी से उसके सिर पर हमला किया गया. उसने बताया कि हमलाकारी सभी तृणमूल कार्यकर्ता है.
घटना को लेकर उसने हिली थाने में शिकायत दर्ज करवायी है. दूसरी ओर तृणमूल कार्यकर्ता सबुज दास ने बताया कि पारिवारिक विवाद को भाजपा राजनैतिक रूप दे रही है. चाचा-भतीजा के बीच का विवाद है. हिली थाना पुलिस की ओर से बताया गया है कि शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement