Advertisement
पसंदीदा प्रत्याशी नहीं बनाये जाने पर भाजपाइयों को आपत्ति
प्रदेश में मुख्य विपक्ष के रूप में उभर रही भाजपा में स्थानीय कार्यकर्ताओं के मत के उलट उम्मीदवारों को टिकट देने के मामले आ रहे हैं. इसी तरह के एक मामले में पसंदीदा उम्मीदवार को टिकट नहीं देने पर कार्यकर्ताओं ने मालदा शहर के पुड़ाटूली बांध रोड स्थित श्यामाप्रसाद भवन में अपना विरोध जताया. उसके […]
प्रदेश में मुख्य विपक्ष के रूप में उभर रही भाजपा में स्थानीय कार्यकर्ताओं के मत के उलट उम्मीदवारों को टिकट देने के मामले आ रहे हैं.
इसी तरह के एक मामले में पसंदीदा उम्मीदवार को टिकट नहीं देने पर कार्यकर्ताओं ने मालदा शहर के पुड़ाटूली बांध रोड स्थित श्यामाप्रसाद भवन में अपना विरोध जताया. उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर पूर्व जिलाध्यक्ष और कालियाचक के चुनाव प्रभारी श्यामचंद घोष ने बातचीत कर उन्हें शांत कराया. श्यामचंद घोष ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर को कार्यकर्ता दलीय कार्यालय पहुंचे थे. उनके साथ बातचीत के जरिये मसले का सुलझा लिया गया है.
क्षुब्ध कार्यकर्ताओं का कहना है कि कालियाचक दो नंबर ब्लॉक के गंगाप्रसाद ग्राम पंचायत की 77 नंबर बूथ से बूथ कमेटी की नेत्री छाया मंडल को टिकट दिया जाना चाहिये था. वह इस पद के लिये सर्वथा उपयुक्त उम्मीदवार थीं. लेकिन उनकी जगह अप्रत्याशित रुप से रेणु मंडल को भाजपा का टिकट दिया गया है.
जिला भाजपा दलीय सूत्र के अनुसार शुरु में 77 नंबर सीट से छाया मंडल को प्रत्याशी बनाने की बात थी. लेकिन फेरबदल कर रेणु मंडल को प्रत्याशी बनाया गया. 77 नंबर बूथ कमेटी के अध्यक्ष सुफल मंडल ने बताया कि शुरु में छाया मंडल को प्रत्याशी बनाने की बात थी.
लेकिन ऐन मौके पर रेणु मंडल का नाम आगे आ गया. भाजपा नेता श्यामचंद घोष ने बताया कि कई कार्यकर्ताओं में उम्मीदवारी को लेकर आपत्ति थी. लेकिन उनके साथ बातचीत के जरिये उसे सुलझा लिया गया है. पार्टी में किसी तरह का मतभेद नहीं है. भाजपा के कार्यकर्ता रेणु मंडल के समर्थन में ही काम करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement