Advertisement
सिलीगुड़ी में हुजूर साहेब का सत्संग आज से
गंगतोक में कार्यक्रम के अंतिम दिन उमड़ी भीड़ अच्छी संगत और सात्विक खान-पा पर दिया जोर सिलीगुड़ी : राधा स्वामी आश्रम के परमसंत हुजूर कंवर साहेब शनिवार को सिलीगुड़ी पहुंच रहे हैं. इसी के साथ उनका सत्संग कार्यक्रम शुरू होगा जो आगामी एक मई तक चलेगा. सत्संग का आयोजन प्रधान नगर में मारर्गेट स्कूल के […]
गंगतोक में कार्यक्रम के अंतिम दिन उमड़ी भीड़
अच्छी संगत और सात्विक खान-पा पर दिया जोर
सिलीगुड़ी : राधा स्वामी आश्रम के परमसंत हुजूर कंवर साहेब शनिवार को सिलीगुड़ी पहुंच रहे हैं. इसी के साथ उनका सत्संग कार्यक्रम शुरू होगा जो आगामी एक मई तक चलेगा. सत्संग का आयोजन प्रधान नगर में मारर्गेट स्कूल के सामने स्थित राधा स्वामी आश्रम में होगा.
सुबह आरती विनती के बाद सतगुरु का दर्शन चलेगा. दोपहर में भंडार होगा. इसके बाद दो बजे से चार बजे तक सत्संग प्रवचन चलेगा. शुक्रवार को हुजूर साहेब ने सिक्किम की राजधानी गंगतोक में अपने सत्संग कार्यक्रम का समापन किया.
गंगतोक में अपने प्रवचन में उन्होंने कहा कि सत्संग केवल सुनने या देखने से जीवन सार्थक नहीं हो सकता. सत्संगी दिल से ही जीवन सार्थक होगा. सत्संग गुणकारी तभी है जब आंखों से दर्शन करोगे, कानों से वचन सुनोगे और मन से चिंतन करोगे. यह सत्संग वाणी परमसंत सतगुरु कंवर साहेब जी महाराज ने गंगतोक के शीशा गोलाई क्षेत्र में राधास्वामी आश्रम में अपने सत्संग प्रवास के अंतिम दिन फरमाये.
गुरु महाराज जी का कहना है कि इस धरा पर जितने भी सन्त आये सबने मालिक का गुणगान किया. समाज में फैली कुरीतियों को उजागर किया. पूर्ण संत सतगुरु की खोज करो क्योंकि जब पूरा संत सतगुरु मिल जाता है, तो परमात्मा मिलने में देर नहीं लगती.
उन्होंने कहा कि इन्सान का जन्म मिला है अच्छे कर्म करने को. सन्त-महात्माओं का संग करो, न कि ठग लुटेरों की संगत. भक्ति के लिए तीसरी महत्वपूर्ण बात खान-पान है. तमोगुणी भोजन आपके मन के ख्यालात को दूषित करता है. सतोगुणी भोजन उत्तम भोजन होता है. इस प्रकार का भोजन आपके मन की वृत्ति को ठीक रखता है. जो इंसान भक्ति करना चाहता है उसे संयम भी रखना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement