27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : पुलिस पर भारी पड़े भू-माफिया के गुर्गे

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के प्रधाननगर थाना अंतर्गत चंपासारी के देवीडांगा इलाके में सरकारी जमीन खाली कराने को लेकर बृहस्पतिवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई.यहा भूमाफिया के लोग पुलिस पर भारी पड़ गए. मिली जानकारी के अनुसार आरआई कार्यालय संलग्न जमीन को भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है. यहां एक मार्केट कंपलेक्स बनाने की तैयारी की […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के प्रधाननगर थाना अंतर्गत चंपासारी के देवीडांगा इलाके में सरकारी जमीन खाली कराने को लेकर बृहस्पतिवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई.यहा भूमाफिया के लोग पुलिस पर भारी पड़ गए. मिली जानकारी के अनुसार आरआई कार्यालय संलग्न जमीन को भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है.
यहां एक मार्केट कंपलेक्स बनाने की तैयारी की जा रही है. इसी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए माटीगाड़ा के बीएलआरओ दुर्जय राय,विभागीय अधिकारी परेश पाल तथा प्रधान नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी. इनलोगों को वहां भारी विरोध का सामना करना पड़ा. बाध्य होकर यह लोग वापस लौट आए .वहां की स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई. जिसकी वजह से देवीडांगा इलाके की दुकानें धमाधम बंद हो गई. कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने तथा पूरी परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में वहां पुलिस बल की तैनाती की गई. मिली जानकारी के अनुसार देवी दंगा के आरआई कार्यालय की जमीन पर पिछले कुछ दिनों से कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. उदयन स्पोटिंग संघ नामक एक क्लब का बोर्ड भी यहां लगा दिया गया है. इसी की आड़ में जमीन पर पक्का निर्माण कराया जा रहा है. जबकि यह जमीन पूरी तरह से सरकारी है.
उसके बाद भी भू माफिया के लोग इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश में लग गए हैं. तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता भी आरोपों के घेरे में हैं. आरोप है कि तृणमूल के अंचल सभापति जनक साहा जमीन पर कब्जा कर रहे हैं.इस मामले की शिकायत सिलीगुड़ी के एसडीओ से भी की गई थी .उसके बाद एसडीओ ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी माटीगाड़ा केबीएलआरओ को दी थी. बृहस्पतिवार को भूमि तथा भू राजस्व विभाग के अधिकारी जेसीबी तथा पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे. जैसे ही जेसीबी ने दीवार तोड़ने की कोशिश की वैसे ही विरोध शुरू हो गया. भू माफिया के लोगों ने जेसीबी चालक को खदेड़ दिया. उसके बाद ही वहां की स्थिति तनावपूर्ण हो गई. परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रधान नगर थाना के आई सी पंकज थापा स्वयं भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें