17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : 2.62 करोड़ की सुपारी जब्त, पांच गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : मलेशिया से महाराष्ट्र स्थित गुटखा कंपनियों को जा रही 2.62 करोड़ रूपये की सुपारी खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने जब्त कर ली है. इस मामले में डीआरआई की टीम ने पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को गुरूवार सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश किया. अदालत ने पांचों आरोपियों […]

सिलीगुड़ी : मलेशिया से महाराष्ट्र स्थित गुटखा कंपनियों को जा रही 2.62 करोड़ रूपये की सुपारी खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने जब्त कर ली है. इस मामले में डीआरआई की टीम ने पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को गुरूवार सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश किया.
अदालत ने पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में श्रीनिवास राव (45), रघु बाबू (38) एम लक्ष्मण (35), वेंकट रमन (35) व आर कृष्णा प्रसाद शामिल हैं. ये सभी आंध्र प्रदेश के कृष्णा व गुंटूर जिले के निवासी हैं. ये पांचो पिछले लंबे समय से सुपारी तस्करी का गोरख धंधा चला रहे हैं. गुप्त जानकारी के आधार पर बुधवार की देर रात डीआरआई की टीम ने सिलीगुड़ी से सटे घोषपुकुर टोल प्लाजा पर घात लगाकर सुपारी से लदे पांच ट्रकों को जब्त किया. पांच ट्रकों से कुल 104. 5 मिट्रिक टन सुपारी बरामद करने में सफलता मिली है. डीआरआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये सुपारी मलेशिया से रवाना हुयी थी. म्यांमार के रास्ते असम से होकर सुपारी को सिलीगुड़ी से होकर महाराष्ट्र के नागपुर के अलावा कोयम्बटूर स्थित गुटखा कंपनियों तक पहुंचाने की योजना थी. डीआरआई सूत्रों की माने तो पांचो तस्करों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. डीआरआई ने ट्रक के खलासियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की है.
डीआरआई के वकील त्रिदीप साहा ने बताया कि गुप्त जानकारी के आधार पर सिलीगुड़ी डीआरआई की टीम ने घोषपुकुर टोल प्लाजा से सुपारी से लदे पांच ट्रक जब्त किये हैं. इस मामले में पांच तस्करों की गिरफ्तारी भी हुयी है. ट्रक सहित जब्त सुपारी की बाजार कीमत 3.88 करोड़ रूपए आंकी गयी है. पांचो आरोपियों को गैरजमानती धारा के तहत मामला कर गुरूवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया. अदालत ने पांचो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें