13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : महिला से मारपीट, बदचलन कह सिर के बाल काटे

सिलीगुड़ी : शारीरिक अत्याचार के साथ ही सिर का बाल काटकर एक महिला को तीन महीने में इलाका छोड़ने का फतवा जारी किया गया है. इंसाफ की गुहार लेकर महिला अपने पति व दो संतान को लेकर थाने में धरने पर बैठी है. यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के माटीगाड़ा थाने की है. माटीगाड़ा […]

सिलीगुड़ी : शारीरिक अत्याचार के साथ ही सिर का बाल काटकर एक महिला को तीन महीने में इलाका छोड़ने का फतवा जारी किया गया है. इंसाफ की गुहार लेकर महिला अपने पति व दो संतान को लेकर थाने में धरने पर बैठी है. यह घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के माटीगाड़ा थाने की है. माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित महिला माटीगाड़ा थाना अंतर्गत पाथरघाटा ग्राम पंचायत के घोकलाजोत इलाके की रहने वाली है. घटना की शुरूआत बीते 22 अप्रैल की शाम को हुई. उस शाम महिला अपने एक मित्र के साथ भांगापूल इलाके में चरक मेला देखने गयी थी. महिला ने बताया कि रात के साढ़े नौ बजे के करीब वह मित्र के साथ घर वापस लौट रही थी कि अचानक कुछ लोगों व महिलाओं ने उस पर हमला कर दिया. हमलावरों ने दोनों को बुरी तरह पीटा और महिला के सिर का बाल काटकर लज्जित किया. इसके अतिरिक्त मोबाइल, नगद रूपये, दो साइकिल आदि छीन कर चले गये. घटना की जानकारी मिलते ही माटीगाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आयी. महिला ने हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को कहा. लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवायी नहीं की. पुलिस की हिरासत से निकलते ही सोमवार को वह इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुयी. मेडिकल से छुट्टी मिलते ही वह बुधवार को घर पहुंची. बुधवार की रात फिर से उसके घर पर हमला हुआ. हमलावरों ने तीन महीने में इलाका छोड़ने की धमकी दी है. गुरूवार की सुबह से ही महिला इंसाफ की गुहार लिए पति व बच्चे समेत माटीगाड़ा थाने में धरने पर बैठ गयी. हमलावरों के खिलाफ उसने शिकायत भी दर्ज करायी है.
इधर माटीगाड़ा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात महिला व उसके मित्र को ज्योति नगर इलाके में लोगों ने आपत्तिजनक हालत में देखकर पिटायी की और पुलिस के हवाले किया. युवक को अगले दिन सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया और महिला को पीआर बांड पर छोड़ दिया दिया गया. गुरूवार की सुबह महिला के सिर का बाल काटने का मामला सामने आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर गैर मर्द के साथ सड़क किनारे आपत्तिजनक हालत में पाये जाने की खबर सुनकर इलाकाई लोगों ने ही महिला को इलाका छोड़ने को कहा है. महिला ने भी रविवार की रात को हमलावरों के खिलाफ नहीं वरन घोकलाजोत निवासी कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट की डिप्टी पुलिस कमिश्नर तरूण हलदार ने बताया कि महिला की शिकायत दर्ज कर माटीगाड़ा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें