17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के पार्षद ने माकपा कार्यकर्ताओं को खदेड़ा

सिलीगुड़ी : शहीद वेदी के निर्माण को लेकर उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब माकपा समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्षद सुजय घटक उलझ गए. यह घटना सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत हाकिमपाड़ा इलाके की है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को वाम मोर्चा समर्थक हाकिमपाड़ा इलाके में एक शहीद वेदी का निर्माण करने गए थे. उसी […]

सिलीगुड़ी : शहीद वेदी के निर्माण को लेकर उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब माकपा समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्षद सुजय घटक उलझ गए. यह घटना सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत हाकिमपाड़ा इलाके की है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को वाम मोर्चा समर्थक हाकिमपाड़ा इलाके में एक शहीद वेदी का निर्माण करने गए थे. उसी समय कांग्रेस पार्षद सुजय घटक की उन पर नजर पड़ गई.आरोप है कि उन्होंने ना केवल शहीद वेदी बनाने से रोक दिया, बल्कि वाममोर्चा समर्थकों के साथ मारपीट भी की.
उसके बाद वहां से सभी लोग सिलीगुड़ी थाने आ गए. सिलीगुड़ी थाना में कांग्रेस पार्षद सुजय घटक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य तथा माकपा पार्षद शरदेंदु चक्रवर्ती ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि शहीद वेदी का निर्माण माकपा समर्थक कर रहे थे. बेवजह कांग्रेस पार्षद ने उन पर हमला किया. न्याय की मांग को लेकर उनके खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. उन्होंने पुलिस से कांग्रेस पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. दूसरी तरफ श्री घटक ने इस घटना से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि ड्रेन पर अवैध कब्जा कर शहीद वेदी का निर्माण किया जा रहा था. ऐसा करने से उन्होंने रोका. किसी के साथ मारपीट नहीं की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि ड्रेन पर अवैध कब्जा करना भी अपने आप में अपराध है. एक पार्षद होने के नाते उन्होंने अपने वार्ड में ड्रेन पर कब्जा नहीं होने दिया है. श्री घटक ने उलटे माकपा समर्थकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी नगर निगम की सत्ता पर वाम मोर्चा का कब्जा है. कांग्रेस की मदद से ही वाम मोर्चा सत्ता में है. अब इस तरह की घटना से दोनों दलों के बीच विवाद सामने है. शहर के राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें