Advertisement
खूनी राजनीति कर रही है भाजपा: सौरभ
सिलीगुड़ी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा खूनी राजनीति कर रही है. भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रांतीय अध्यक्ष दिलीप घोष के दिशा-निर्देश पर ही असम से किराये के हथियारबंद कथित गुंडों को लाकर कूचबिहार व अलीपुरद्वार जिले इलाके में तृणमूल उम्मीदवारों पर हिंसक हमले किये जा रहे हैं. भाजपा पर यह तीखा हमला अलीपुरद्वार-जलपाईगुड़ी […]
सिलीगुड़ी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा खूनी राजनीति कर रही है. भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रांतीय अध्यक्ष दिलीप घोष के दिशा-निर्देश पर ही असम से किराये के हथियारबंद कथित गुंडों को लाकर कूचबिहार व अलीपुरद्वार जिले इलाके में तृणमूल उम्मीदवारों पर हिंसक हमले किये जा रहे हैं.
भाजपा पर यह तीखा हमला अलीपुरद्वार-जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल कांग्रेस (तृकां) के अध्यक्ष सह सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने किया है. वह सोमवार को सिलीगुड़ी से सटे माटीगाड़ा स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती तृकां उम्मीदवार का हालचाल लेने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने बताया कि कल रात को मयनागुड़ी के सातलीबाड़ी इलाके में पंचायत चुनाव को लेकर हो रही मीटिंग के दौरान हथियारबंद नकाबपोश भाजपाईयों ने तृकां कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला कर दिया. बटाम, रड, पिस्तौल, धारदार हथियारों से लैस हमलावरों ने सभी कार्यकर्ताओं को बुरी तरह पीटा. इस हमले में पंचायत चुनाव के तृकां उम्मीदवार उकील बसार, विश्वजीत बसाक समेत तीन कार्यकर्ता गंभीर रुप से जख्मी हो गये.
इनमें विश्वजीत बसाक व एक कार्यकर्ता का इलाज जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में चल रहा है. वहीं नाजुक हालत में उकील बसाक को रात में ही उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे माटीगाड़ा के एक नामी नर्सिंग होम में रेफर कर दिया गया. सिर पर गंभीर चोट लगने से उकील बसाक जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहे हैं.
श्री चक्रवर्ती का कहना है कि मयनागुड़ी में कल रात को हुई इस घटना के बाद पुलिस ने भी कुछ असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है. इनमें अधिकांश असम के रहनेवाले हैं. उनका आरोप है कि असम में भाजपा की सरकार है और बंगाल सीमा से सटे होने की वजह से पंचायत चुनाव में हंगामा करने के लिए असम के कोकराझाड़ से हथियारबंद अपराधियों को किराये पर आमंत्रित कर रही है.
इसका जवाब चुनाव के दौरान आम जनता ही मतदान के जरिये देगी और भाजपा नेताओं से अशांति फैलाने का जवाब मांगेगी. सिलीगुड़ी से सटे जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज प्रखंड में नामांकन के दौरान भाजपाईयों पर हुए हमले के मीडिया के सवालों पर श्री चक्रवर्ती ने कहा कि राजगंज की घटना से वाकिफ नहीं हैं. पूरी जानकारी मिलने के बाद ही वह बयान देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement