Advertisement
चुनाव के बाद पंचायतों पर होगी धन की बारिश
जलपाईगुड़ी : आगामी पंचायत चुनाव के पहले उत्तर बंगाल सहित राज्य के अधिकांश ग्राम पंचायतों में विकास कार्य के लिए करोड़ों रुपए अनुमोदित किये गये. राज्य पंचायत व ग्रामोन्नयन विभाग से पूरे राज्य में ग्राम पंचायतों के संस्थागत सशक्तिकरण कार्यक्रम (आईएसजीपीपी) के तहत 2018-19 वित्त वर्ष के लिए यह राशf दी जा रही है. इस […]
जलपाईगुड़ी : आगामी पंचायत चुनाव के पहले उत्तर बंगाल सहित राज्य के अधिकांश ग्राम पंचायतों में विकास कार्य के लिए करोड़ों रुपए अनुमोदित किये गये. राज्य पंचायत व ग्रामोन्नयन विभाग से पूरे राज्य में ग्राम पंचायतों के संस्थागत सशक्तिकरण कार्यक्रम (आईएसजीपीपी) के तहत 2018-19 वित्त वर्ष के लिए यह राशf दी जा रही है. इस दौड़ में सिलीगुड़ी महकमा, जलपाईगुड़ी जिला, मालदा व कूचबिहार जिला शामिल है. ग्राम पंचायतों को परफॉरमेंस ग्रांट फंड (पीजीएफ) के तहत यह राशि दी जा रही है.
ग्राम पंचयतों को अपनी विकास योजना, सही बजट पेश करने, अनुमोदित राशि का सदुपयोग, ऑडिट में गलती नहीं होने, आय के श्रोत बढ़ाने आदि विभिन्न विषयों के मद्देनजर रुपए दिये जाते है. यह रुपए आइएसजीपीपी के तहत राज्य वित्त आयोग एवं केंद्र सरकार की ओर से दिये जाते हैं.
किस पंचायत को कितनी राशि मिलेगी
राज्य पंचायत व ग्रामोन्नयन विभाग सूत्रों से पता चला है कि मालदा जिले के 107 ग्राम पंचायतों को 25 करोड़ 40 लाख 83 हजार रुपए मिले हैं. मालदा जिले में सबसे ज्यादा रुपया इंगलिश बाजार ब्लॉक के शोभानगर ग्राम पंचायत को 44 लाख 91 हजार रुपए मिले है.
उत्तर दिनाजपुर जिले के 63 ग्राम पंचायतों को 16 करोड़ 95 लाख 2 हजार रुपए मिले है. जिनमें छपरा ब्लॉक के सोनापुर ग्राम पंचायत को सबसे ज्यादा 43 लाख 60 हजार रुपए मिले. कूचबिहार जिले के 81 ग्राम पंचायतों को 15 करोड़ 38 लाख 79 हजार रुपए मिले. जिसमें दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक के ओकराबाड़ी ग्राम पंचायत को सबसे ज्यादा 30 लाख 8 हजार रुपए मिले.
जलपाईगुड़ी जिले के 61 ग्राम पंचायतों के लिए 14 करोड़ 64 लाख 52 हजार रुपए अनुमोदित हुए है. जिनमें सबसे ज्यादा नागराकाटा ब्लॉक के चंपागुड़ी ग्राम पंचायत को 42 लाख 95 हजार रुपए मिले. पिछले वित्त वर्ष में जलपाईगुड़ी जिले के 48 पंचायतों के इस योजना के तहत रुपए मिले थे. अलीपुरद्वार जिले 48 पंचायतों को 10 करोड़ 64 लाख 42 हजार रुपए मिले. कालचीनी ब्लॉक के मालंगी पंचायत को सबसे ज्यादा 43 लाख 63 हजार रुपए मिले. दक्षिण दिनाजपुर जिले के 37 ग्राम पंचायतों को 7 करोड़ 68 लाख 64 हजार रुपए मिले.
बालुरघाट ब्लॉक के डांगा पंचायत को सबसे ज्यादा 26 लाख 43 हजार रुपए मिले. दार्जिलिंग जिले के सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत 19 ग्राम पंचायतों के लिए 5 करोड़ 78 लाख 96 हजार रुपए अनुमोदित हुए है. जिसमें माटीगाड़ा ब्लॉक के आठारोखाई ग्राम पंचायत को सबसे ज्यादा 50 लाख रुपए मिले.
क्या कहना है अधिकारी का
जलपाईगुड़ी जिला आइएसजीपीपी कार्यालय से इस जिले के साथ ही सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत पंचायत के कामकाज की देखरेख की जा रही है. जलपाईगुड़ी आइएसजीपीपी के को-ऑर्डिनेटर नीलरतन मित्र ने बताया कि पंचयतों के कामकाज के आधार पर रुपए दिये गये है. कार्यों को करने में सिलीगुड़ी महकमा राज्य में दूसरे स्थान में है.
जबकि जलपाईगुड़ी जिला व वर्द्धमान जिला पहले स्थान पर है. उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों को पैसे नहीं मिले है, उन्हें अपने काम काज में सुधार का लक्ष्य रखना होगा. हालांकि चुनाव खत्म नहीं होने तक पंचायतो को यह रुपए दिये नहीं जायेंगे. चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही यह राशि अनुमोदित कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement