Advertisement
बिना ऑक्सीजन के वांगदी करेंगे एवरेस्ट पर चढ़ायी
दार्जिलिंग : शहर के निवासी वांगदी ग्यापो भोटिया ने ऑक्सीजन सिलिंडर के बिना ही एवरेस्ट शिखर पर चढ़ायी करने की योजना बनायी है. उल्लेखनीय है कि 2017 की 21 मई की सुबह साढ़े दस बजे वांगदी ग्यापो भोटिया ने विश्व के सर्वोच्च शिखर पर विजय प्राप्त कर चुके हैं. लेकिन इस बार उन्होंने बिना ऑक्सीजन […]
दार्जिलिंग : शहर के निवासी वांगदी ग्यापो भोटिया ने ऑक्सीजन सिलिंडर के बिना ही एवरेस्ट शिखर पर चढ़ायी करने की योजना बनायी है. उल्लेखनीय है कि 2017 की 21 मई की सुबह साढ़े दस बजे वांगदी ग्यापो भोटिया ने विश्व के सर्वोच्च शिखर पर विजय प्राप्त कर चुके हैं. लेकिन इस बार उन्होंने बिना ऑक्सीजन के ही फतह हासिल करने का संकल्प लिया है. सोमवार को स्थानीय दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में वांगदी ग्यापो भोटिया ने बताया कि आगामी मंगलवार को वे काठमाण्डु के लिये प्रस्थान करेंगे.
गौरतलब है कि वांगदी ग्यापो भोटिया दार्जिलिंग शहर के वार्ड नम्बर 14 के निवासी हैं. आगामी 20 अप्रैल को वे काठमाण्डु से माउण्ट एवरेस्ट के लिये प्रस्थान करेंगे. उनके साथ नेपाल की 6 महिला पत्रकार भी उनके साथ प्रस्थान करेंगी. उन्होंने बताया कि इस अभियान के खर्च गोजमुमो अध्यक्ष व जीटीए के कार्यवाहक चेयरमैन विनय तमांग और दार्जिलिंग नगरपालिका की चेयरपरसन प्रतिभा राई वहन करेंगे. वांगदी ग्यापो भारत के तिरंगा के साथ गोजमुमो का झण्डा भी साथ में लेकर जायेंगे. वे आर्थिक मदद के चलते खुशी से मोर्चा का झण्डा ले जा रहे हैं. उन्हें अजय एडवर्ड ने भी आर्थिक सहयोग दिया है.
एक प्रश्न के उत्तर में भोटिया ने कहा कि 2010 से उन्होंने पर्वतारोहण का प्रशिक्षण लेना शुरु किया. इस दौरान उन्होंने सिक्किम जैसे दुर्गम पर्वत शिखरों पर भारतीय सैनिकों के साथ चढ़ायी की है. उन्होंने 21 मई 2017 की सुबह साढ़े दस बजे भारतीय सैनिकों के साथ वह फतह हासिल की थी. उस समय मौसम प्रतिकूल होने के चलते उन लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था. ज्ञात हो कि दार्जिलिंग से बिना ऑक्सिजन के एसरेस्ट फतह करने वाले भोटिया संभवतया पहले व्यक्ति होंगे. उन्होंने बताया कि चढ़ाई मई के अन्तिम सप्ताह में शुरु होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement