जलपाईगुड़ी : हर साल की तरफ इस बार भी पोइला बैशाख के अवसर पर भारत-बांग्लादेश सीमा पर मिलन मेला आयोजित हुआ. रविवार को जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज सीमांत पर कंटीली बाड़ के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग जुटे और भावनाओं व उपहारों का आदान-प्रदान किया.
Advertisement
कंटीली बाड़ के दोनों ओर भावनाओं का सैलाब
जलपाईगुड़ी : हर साल की तरफ इस बार भी पोइला बैशाख के अवसर पर भारत-बांग्लादेश सीमा पर मिलन मेला आयोजित हुआ. रविवार को जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज सीमांत पर कंटीली बाड़ के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग जुटे और भावनाओं व उपहारों का आदान-प्रदान किया. कई लोगों ने पूरे एक साल के बाद दूसरी […]
कई लोगों ने पूरे एक साल के बाद दूसरी तरफ रहनेवाले अपने रिश्तेदारों को देखा.
इस दौरान माहौल काफी भावुक दिखा. मिलन की खुशी थी, मगर एक-दूसरे को छू नहीं पाने, गले नहीं लगा पाने का अफसोस भी था. बांग्लादेशी लोगों ने अपने पड़ोसी भारतीयों के लिए बहुत कम दाम पर बंगालियों की पसंदीदा इलिश मछली बेची. मछली खरीदने के लिए दूर-दूर से इस पार के लोग पहुंचे हुए थे. यह मिलन मेला बीएसएफ और बीजीबी की देखरेख में सुबह 10 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक चला. मेले में उपस्थित राजगंज के लक्ष्यमोहन राय ने बताया कि इस मिलन मेला के जरिये दोनों देशों के नागरिक एक दूसरे से भेंट मुलाकात करते हैं. मेले में उपस्थित राजगंज से विधायक खगेश्वर राय ने बताया कि मिलन मेले में कई क्विंटल बांग्लादेशी इलिश मछली बिकी. मेला शांतिपूर्ण रूप से चला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement