22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागडोगरा थाना में तीन दिन से पेयजल नहीं

बागडोगरा. बागडोगरा थाने में पेयजल आपूर्ति पिछले तीन दिनों से बंद है. जिससे थाना आवास के पुलिसकर्मी व उनके परिवार परेशानी से जूझ रहे है. आवास ही नहीं, पुलिस बैरक या थाने में भी पेयजल नहीं है. बागडोगरा थाना परिसर के पीछे पुलिसकर्मियों का चारमंजिला आवास है. इस आवास में 16 परिवार रहते हैं. लम्बे […]

बागडोगरा. बागडोगरा थाने में पेयजल आपूर्ति पिछले तीन दिनों से बंद है. जिससे थाना आवास के पुलिसकर्मी व उनके परिवार परेशानी से जूझ रहे है. आवास ही नहीं, पुलिस बैरक या थाने में भी पेयजल नहीं है. बागडोगरा थाना परिसर के पीछे पुलिसकर्मियों का चारमंजिला आवास है. इस आवास में 16 परिवार रहते हैं. लम्बे समय से देखरेख व मरम्मत के अभाव में भवन जर्जर अवस्था में पहुंच गया है. वहीं पिछले ती दिनों से पेयजल भी नहीं मिल रहा है. गुरुवार सुबह पुलिसकर्मी एवं परिवार के सदस्यों को कॉर्पोरेशन के टाइम कल से पानी भरकर उपर लेकर जाते देखा गया.
थाना परिसर में बोरिंग किया गया डीप ट्यूबवेल से पानी नहीं निकल रहा है. लोगों ने बताया कि मोटर चलाकर भी पानी नहीं निकल रहा है. साल के इस मौसम में हर बार ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है. आवास का मरम्मत वर्षों से नहीं किया गया है. हालांकि साल में 36 हजार रुपये किराया काटा जाता है.
पुलिसकर्मियों का कहना है कि उनलोगों की समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं है. हर साल अपने पैसों से पानी का मोटर ठीक कराया जाता है. समस्या को लेकर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी प्रणव सिकदार ने कहा कि आवास की देखरेख लोकनिर्माण विभाग करता है. इस मामले पर उनके पास अबतक कोई शिकायत नहीं पहुंची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें