28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदहाल अस्पताल बनेगा बड़ा चुनावी मुद्दा

काफी दिनों से डॉक्टर का अता-पता नहीं भवन व क्वार्टरों की हालत भी जर्जर विरोधियों ने तृणमूल सरकार को घेरा मेटेली. मेटेली ब्लॉक के कृषि प्रधान विधान नगर ग्राम पंचायत चुनाव में इस बार यहां का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी एक बड़ा मुद्दा बनने जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, माथाचुलका प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र […]

काफी दिनों से डॉक्टर का अता-पता नहीं
भवन व क्वार्टरों की हालत भी जर्जर
विरोधियों ने तृणमूल सरकार को घेरा
मेटेली. मेटेली ब्लॉक के कृषि प्रधान विधान नगर ग्राम पंचायत चुनाव में इस बार यहां का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी एक बड़ा मुद्दा बनने जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, माथाचुलका प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की हालत काफी खराब है. पिछले दो साल से यहां कोई एलोपैथिक डॉक्टर नहीं है. अस्पताल के ग्रुप डी के कर्मचारी मानू मोहम्मद रोगियों की चिकित्सा कर रहा है. वहीं रोगियों की बीमारी सुनता है और जरूरत के अनुसार दवाई दे देता है. ऐसे यहां एक होमियोपैथिक डॉक्टर भी है.
इलाके के लोगों को होमियोपैथिक चिकित्सा पर अधिक भरोसा नहीं है. इसीलिए बहुत कम लोग ही होमियोपैथिक डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाते हैं. इसके साथ ही यहां कर्मचारियों की काफी कमी है. हां, कुछ दिन पहले एक नर्स जरूर यहां ड्यूटी पर आयी है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार करीब दो सप्ताह पहले तक बीच-बीच में एक एलोपैथिक डॉक्टर यहां आते थे. अब उन्होंने भी आना बंद कर दिया है. इसकी वजह से इस इलाके के रोगियों को चिकित्सा कराने में काफी परेशानी होती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब छह-सात साल पहले जर्मनी के सहयोग से इस अस्पताल का निर्माण हुआ था.
यहां डॉक्टरों के लिए क्वार्टर भी बनाये गये थे. बेड सहित कई अत्याधुनिक मशीनें भी लगायी गई थी. उपयोग नहीं होने पर सबकुछ धीरे-धीरे नष्ट हो रहा है. अस्पताल भवन के साथ-साथ डॉक्टरों के क्वार्टर खंडहर में तब्दील हो रहे हैं. विरोधियों का कहना है कि इस बार के पंचायत चुनाव में अस्पताल की बदहाली को एक बड़ा मुद्दा बनाया जायेगा. हालांकि अभी इस ग्राम पंचायत पर वाममोर्चा का कब्जा है.
लेकिन माकपा तथा वाममोर्चा के अन्य नेता अस्पताल की बदहाली के लिए तृणमूल तथा राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. माकपा नेताओं का कहना है कि वह लोग भी अस्पताल की बदहाली को बड़ा मुद्दा बनायेंगे. दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस ने इसको मुद्दा मानने से ही इंकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें