22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यार में मिला धोखा,युवती ने की आत्महत्या की कोशिश

पानी के लिए ग्रामीण कर सकते हैं चुनाव बहिष्कार पीएचई विभाग के 12 हजार मार्क-2 नलकूप में से 20 फीसदी खराब रायगंज : उत्तर दिनाजपुर जिले में इस बार पंचायत चुनाव के दौरान पेयजल का संकट एक मुख्य मुद्दा के रूप में सामने आयेगा. जिले की अधिकतर ग्राम पंचायतों में सरकारी नलकूप खराब होने के […]

पानी के लिए ग्रामीण कर सकते हैं चुनाव बहिष्कार
पीएचई विभाग के 12 हजार मार्क-2 नलकूप में से 20 फीसदी खराब
रायगंज : उत्तर दिनाजपुर जिले में इस बार पंचायत चुनाव के दौरान पेयजल का संकट एक मुख्य मुद्दा के रूप में सामने आयेगा. जिले की अधिकतर ग्राम पंचायतों में सरकारी नलकूप खराब होने के चलते ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. जहां मिल भी रहा है, वह पर्याप्त नहीं है.
आरोप है कि जिले में काफी संख्या में लगाये गये मार्क-2 नलकूप खराब पड़े हैं. जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी (पीएचई) के सूत्र के अनुसार जिले के 12 हजार मार्क-2 नलकूपों में से करीब 20 फीसदी खराब पड़े हैं. बाध्य होकर लोगों को तालाबों का अशुद्ध पानी पीना पड़ रहा है. इसलिए ऐसा समझा जा रहा है कि पेयजल संकट वाले इलाकों के मतदाता इस बार चुनाव बहिष्कार कर सकते हैं. हालात की नजाकत को देखते हुए ग्राम पंचायतें आनन-फानन में नलकूपों की मरम्मत करवा रहे हैं.
राजनैतिक दलों के नेता भी यह जानते हैं कि पंचायत चुनाव में प्रचार के लिए जाने पर उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है. इसीलिए पीएचई के नलकूपों की जल्द मरम्मत करायी जा रही है.
इस बीच, उत्तर दिनाजपुर जिले में पेयजल को लेकर एक पायलट प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है. एक साल पहले से कुछ लोगों को प्रशिक्षण देकर गांव के खराब नलकूपों की मरम्मत के लिए व्यवस्था की गई थी. आरोप है कि उसके बावजूद हालात में कोई बुनियादी फर्क नहीं आया है. पेयजल के साथ ही सिंचाई के लिए भी जलसंकट का सामना किसान कर रहे हैं.वहीं ब्लॉक प्रशासन के अनुसार संकट को दूर करने के लिए रायगंज नगरपालिका की तरफ से जलापूर्ति की व्यवस्था की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें