Advertisement
मालदा : जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों में भिड़ंत
मालदा : 15 कट्ठा जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाई ही एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गये. दोनों परिवारों के बीच जमकर भिड़न्त हुई और आपस में गोलियां भी चलीं. छोटे भाई पर बड़े भाई को गोली मारकर हत्या की कोशिश का आरोप लगा है. यह घटना बुधवार सुबह जिले के पुकुरिया थाना […]
मालदा : 15 कट्ठा जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाई ही एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गये. दोनों परिवारों के बीच जमकर भिड़न्त हुई और आपस में गोलियां भी चलीं.
छोटे भाई पर बड़े भाई को गोली मारकर हत्या की कोशिश का आरोप लगा है. यह घटना बुधवार सुबह जिले के पुकुरिया थाना अंतर्गत श्रीपुर एक ग्राम पंचायत के अधीन खरियापाड़ा गांव की है. गोली लगने से घायल अमजद अली (58) को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि उसके पेट के नीचले हिस्से में गोली लगी है.
सर्जरी के द्वारा गोली निकालने की कोशिश की जा रही है. इस मामले को लेकर पीड़ित के पांच चचेरे भाई शाजहां शेख, फरीजुद्दीन शेख, फैदर अली, रहमत शेख एवं अब्दुल मतिन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. पूछताछ के लिए पुलिस ने इनमें से तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि खरियापाड़ा इलाके के श्रीपुर रेलवे स्टेशन के निकट अमजद अली का परिवार तथा उसके चचेरे भाई फैरीजुद्दीन शेख का परिवार रहता है.
वहां उनकी पांच कट्ठा जमीन है. इसी जमीन के बंटवारे को लेकर दोनों परिवारों के बीच अक्सर कहा-सुनी होती थी. आज भी जमीन को लेकर ही विवाद शुरू हुआ. छोटे चचेरे भाई ने अपने परिवार के साथ जमीन की नाप-जोख शुरू की, जिसका अमजद अली ने विरोध किया. उसके बाद ही उससे मारपीट की गई और उसे एक गोली भी दाग दी गई. इस घटना में और भी तीन लोग घायल हुए हैं.
हालांकि इन तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पुकुरिया थाना पुलिस का कहना है कि जमीन पर कब्जे को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट की घटना घटी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement