Advertisement
पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका
गंगारामपुर के विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल ममता बनर्जी जल्द देंगी बड़ी जिम्मेदारी बालुरघाट : पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही कांग्रेसी विधायक गौतम दास ने पाला बदल लिया. वे तृणमूल कांग्रेस को बड़ी बढ़त देते हुए तृणमूल कांग्रेस में औपचारिक रुप से शामिल हो गये. हालांकि गौतम दास के तृणमूल में शामिल होने की […]
गंगारामपुर के विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल
ममता बनर्जी जल्द देंगी बड़ी जिम्मेदारी
बालुरघाट : पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही कांग्रेसी विधायक गौतम दास ने पाला बदल लिया. वे तृणमूल कांग्रेस को बड़ी बढ़त देते हुए तृणमूल कांग्रेस में औपचारिक रुप से शामिल हो गये. हालांकि गौतम दास के तृणमूल में शामिल होने की चर्चा पहले से ही थी.
लेकिन उस चर्चा पर अब तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विप्लव मित्रा ने मुहर लगा दी है. वहीं, कांग्रेस के जिला नेतृत्व का मानना है कि गौतम दास के दल छोड़ने से कोई असर पड़ने वाला नहीं है. उनके साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल नहीं हुए हैं.
उल्लेखनीय है कि दक्षिण दिनाजपुर जिले से कुल छह विधानसभा सीटों में से तीन पर वाममोर्चा, दो पर तृणमूल कांग्रेस और एक पर कांग्रेस का कब्जा था. गौतम दास अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित गंगारामपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुने जाने वाले एकमात्र कांग्रेसी विधायक थे.
सोमवार को बालुरघाट के डनलप मोड़ स्थित तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में गौतम दास ने पार्टी की सदस्यता ली. दोपहर डेढ़ बजे के करीब गंगारामपुर से तृणमूल के जिलाध्यक्ष विप्लव मित्रा के साथ ही गौतम दास बालुरघाट आये. वहीं पर प्रेस वार्ता के जरिये गौतम दास के पार्टी में शामिल होने की जानकारी दी गयी. विप्लव मित्रा ने उन्हें दलीय ध्वज थमाकर उन्हें तृणमूल में शामिल किया. उसके बाद विधायक का फूलों की माला पहनाकर मुंह भी मीठा कराया गया.
दलबदल के बारे में हालांकि गौतम दास ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर खुद कुछ बोले नहीं. उन्होंने कहा कि जो कुछ कहना है विप्लव मित्रा ही बोलेंगे. वहीं, विप्लव मित्रा ने कहा कि गौतम दास ने पार्टी में शामिल होने के बारे में तृणमूल की सुप्रीमो ममता बनर्जी और महासचिव पार्थ चटर्जी से बात की है. उसी के बाद उन्हें विधिवत दल में शामिल किया गया.
गौतम दास अब से तृणमूल के राष्ट्रीय सदस्य के तौर पर काम करेंगे. इसके अलावा प्रशासनिक मामलों में भी उनकी भूमिका रहेगी. ममता बनर्जी की विकास नीति से प्रभावित होकर वे पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्हें जल्द ही बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी.
उधर, गौतम दास के तृणमूल में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया में कांग्रेस के जिला सचिव अनिंद्य घोष ने बताया कि पार्टी बदलना उनका व्यक्तिगत फैसला है.
हालांकि उनके साथ कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता नहीं है. वहीं, तृणमूल छोड़कर काफी कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इनमें कई पंचायत प्रधान व उप प्रधान भी हैं. हालांकि राजनैतिक कारणों से इनका नाम सार्वजनिक करना उचित नहीं है. जल्द ही सबकुछ साफ हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement