Advertisement
मालदा : मेला में दुकान लगाने को लेकर बवाल
दो गुटों के बीच हुई भिड़ंत, पिता व पुत्र घायल थाना में पांच के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज मालदा : मेले में दुकान के लिये जगह को लेकर दो गुटों में झड़प में पिता व पुत्र गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं. कथित हमलावरों पर दोनों को धारदार हथियार से जख्मी करने का आरोप लगा […]
दो गुटों के बीच हुई भिड़ंत, पिता व पुत्र घायल
थाना में पांच के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज
मालदा : मेले में दुकान के लिये जगह को लेकर दो गुटों में झड़प में पिता व पुत्र गंभीर रुप से जख्मी हुए हैं. कथित हमलावरों पर दोनों को धारदार हथियार से जख्मी करने का आरोप लगा है. घायलों की पहचान छेदू सरकार (50) और पुत्र सुकुमार (20) के नाम से की गयी है.
इस संबंध में कालियाचक थाने में नंदी महारा सहित पांच आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस इनकी तलाश में है. पुलिस सूत्र के अनुसार कीर्तन के उपलक्ष में मल्लिकपाड़ा इलाके में मेले का आयोजन किया गया था. मेले के लिये दुकानों को जगह आवंटित किया गया था. जगह के दखल को लेकर छेदू सरकार और नंदी महारा के बीच विवाद शुरु हो गया.
विवाद बढ़ते बढ़ते हाथापायी पर पहुंच गयी जिसके बाद नंदी महारा और उसके साथियों ने धारदार हथियार से छेदू पर प्रहार कर दिया. उन्होंने दुकान में रखे पहसुल से छेदू पर जानलेवा हमला कर दिया. पिता को बचाने गये सुकुमार पर भी उन्होंने वार कर दिया. सुकुमार के दाहिने हाथ में गहरा जख्म लगा है.
मेले के लोग जब मौके पर पहुंचे तो नंदी महारा और उसके साथी भाग गये. उसके बाद दोनों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर उनका प्राथमिक उपचार किया गया. उसके बाद उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल स्थानांतरित किया गया. आरोपी फरार बताये गये हैं जबकि पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement