21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुलसी युवती की मौत

आसनसोल : संसदीय चुनाव में मतदान समाप्त होते ही वार्ड संख्या 40 स्थित नरसिंहबांध के मल्लिक पाड़ा में टैंकरों से जलापूर्ति बंद कर दी गयी है. गरमी के इस मौसम में नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नागरिकों का कहना है कि नलों से पानी की आपूर्ति पर्याप्त नहीं होती है. […]

आसनसोल : संसदीय चुनाव में मतदान समाप्त होते ही वार्ड संख्या 40 स्थित नरसिंहबांध के मल्लिक पाड़ा में टैंकरों से जलापूर्ति बंद कर दी गयी है. गरमी के इस मौसम में नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नागरिकों का कहना है कि नलों से पानी की आपूर्ति पर्याप्त नहीं होती है. काफी हंगामा करने तथा जन दबाब बनाने के बाद आसनसोल नगर निगम प्रशासन ने टैंकरों से जलापूर्ति शुरू की गयी थी.

पर्याप्त जल नहीं मिलने के बाद भी निवासियों की जरूरी काम हो जाता था. इससे उन्हें काफी राहत मिलती रही. मतदान की तिथि आने तक टैंकरों से नियमित जलापूर्ति होती रही. लेकिन मतदान होने के बाद ही पिछले दो दिनों से टैंकरों से जलापूर्ति भी बंद है. नागरिकों का कहना है कि यहां पर स्थित आइसक्रीस फैक्टरी के पास घरों में मोटर लगा कर पानी खींचा जाता है. जिसके कारण कृत्रिम रूप से जल संकट की समस्या उत्पन्न की जाती है. नगर निगम प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई भी नहीं हो रही. नागरिकों ने जब टैंकर से जलापूर्ति करने वाले कर्मियों से पूछा, तो उनलोगों ने कहा टेंडर समाप्त हो चुका है. इसलिए जलापूर्ति भी बंद है. इधर, मेयर तापस बनर्जी का कहना है कि नागरिक अपनी समस्याओं से अवगत कराये. इसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा. टेंडर के आधार पर टैंकर से जलापूर्ति होने की बात को बेबुनियाद बताया.

शार्ट पिच क्रिकेट

सीतारामपुर. टैगोर इंस्टीट्यूट खेल प्रमियों की ओर से कवि गुरु रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती पर शार्ट पिच किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट में कुल 20 टीमों ने भाग लिया. फाइन मुकाबला सीतारामपुर मसजिद मोहल्ला और चलबलपुर ग्राम टीम के बीच खेला गया, जिसमें मसजिद मोहल्ला विजेता व चलबलपुर उपविजेता बना.

उद्घाटन नियामतपुर फांड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी ने किया व पुरस्कार तारक प्रसन्न घांटी ने बांटे. आयोजन सफल बनाने में सूरज यादव, गोपी साव, संटू सरकार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें