23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के भी उड़े होश, मची खलबली, चार गिरफ्तार

सभी आरोपी बिहार के पूर्णिया जिला निवासी सात जिंदा कारतूस और कार जब्त सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी शहर के रेगुलेटेड मार्केट एरिया में अचानक खुलेआम दनादन गोलियां चलने से चारों तरफ खलबली मच गयी. लोग जान बचाकर मौके से भागे. किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हो रहा है यह घटना गुरुवार […]

सभी आरोपी बिहार के पूर्णिया जिला निवासी
सात जिंदा कारतूस और कार जब्त
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी शहर के रेगुलेटेड मार्केट एरिया में अचानक खुलेआम दनादन गोलियां चलने से चारों तरफ खलबली मच गयी. लोग जान बचाकर मौके से भागे. किसी को समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हो रहा है
यह घटना गुरुवार रात को हुई है. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि कुछ युवक प्रधान नगर थाना अंतर्गत रेगुलेटेड मार्केट एरिया में स्थित एक ढाबे में खाना खाने आये थे. इस दौरान अत्याधुनिक हथियार से एक युवक ने दनादन गोलियां दागनी शुरू कर दी. शहर के बीचोबीच तड़ातड़ गोलियों की आवाज सुन कर सभी कांप उठे. खुलेआम गोलियां चलने की खबर सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए. सूचना पाकर बड़ी संख्या में प्रधान नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे ढाबे को चारों ओर से घेर लिया. पुलिस ने चारों युवकों को हथियार सहित दबोच लिया. इनके पास से एक अत्याधुनिक हथियार तथा सात राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
जब्त हथियार डीबीबीएल गन है. जानकारी के अनुसार चारों युवक हथियार लहराते हुए रेगुलेटेड मार्केट के पास बने एक ढाबे में खाना खाने पहुंचे. उसके कुछ ही देर बाद लोगों ने गोलियों की आवाज सुनी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है. इनके पास से जो हथियार बरामद हुए हैं वह बंदूक है. इनके पास इस तरह के हथियार कहां से आए इसकी जांच की जा रही है. इन लोगों ने हथियारों से संबंधित कोई दस्तावेज भी पुलिस को नहीं दिखाया है. पुलिस चारों को पकड़कर थाने ले आयी. इन सभी से गहन पूछताछ की जा रही है. यह लोग जिस कार से आए थे उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
बीआर 11 एई 8100 नंबर की कार को उठाकर पुलिस थाने ले आई है. प्रधान नगर थाना द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अमर कुमार गुप्ता, पुत्र अशोक गुप्ता तथा कार्तिक कुमार, पुत्र अर्जुन लाल के अलावा जियाउल हक,पुत्र इमानउल हक तथा अश्वनी राय ,पुत्र राजेंद्र राय को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से अशोक कुमार गुप्ता तथा कार्तिक कुमार पूर्णिया जिले के कस्बा इलाका एवं जियाउल हक तथा अश्वनी उसी जिले के मंगल टोली गांव के रहनेवाले हैं.
इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के जोन 2 के डीसीपी तरुण हलदार ने कहा है कि फायरिंग करने के आरोप में बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. हथियार लेकर यह लोग सिलीगुड़ी कैसे पहुंच गए, इसकी भी जांच की जा रही है.
हो सकता है कि यह लोग किसी बड़े अपराधी गैंग के सदस्य हों और सिलीगुड़ी में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में लगे हों. उन्होंने कहा कि इन चारों से गहन पूछताछ की जा रही है. हथियार के लाइसेंस इनके पास नहीं मिले हैं.कल शनिवार को चारों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस चारों को रिमांड पर लेगी. उसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.
मजाक मजाक में चली गोली
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि ढाबे में इन युवकों ने मजाक-मजाक में ही गोली चला दी. जब यह लोग खाना खाने के लिए ढाबा पहुंचे थे तो अपने साथ हथियार लेकर गये थे. कुछ लोगों ने हथियार को नकली बताया. युवकों ने समझाने की कोशिश की और कहा हथियार नकली नहीं बल्कि असली है.
लेकिन ढाबे में मौजूद लोग यह मानने को तैयार नहीं थे.उसके बाद उनमें से एक युवक तैश में आ गया. हथियार को असली साबित करने के चक्कर में उसने दनादन गोलियां दागनी शुरू कर दी. उसने एक पर एक कई फायर किये. इसके बाद सभी लोग वहां से भाग खड़े हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें