Advertisement
क्लीनिक में ‘लूट’ पर भड़की जनता, भागे डॉक्टर व कर्मी
मालदा. खून की जांच के लिए मुंहमांगे पैसे नहीं देने पर एक रोगी के परिवार के साथ मारपीट का आरोप प्राइवेट क्लीनिक के कर्मचारियों पर लगा है. शुक्रवार की सुबह यह घटना मालदा शहर के तीन नंबर गवर्नमेंट कालोनी में घटी. घटना की खबर पाकर इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. […]
मालदा. खून की जांच के लिए मुंहमांगे पैसे नहीं देने पर एक रोगी के परिवार के साथ मारपीट का आरोप प्राइवेट क्लीनिक के कर्मचारियों पर लगा है.
शुक्रवार की सुबह यह घटना मालदा शहर के तीन नंबर गवर्नमेंट कालोनी में घटी. घटना की खबर पाकर इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस बीच क्लीनिक के कर्मचारी और मालिक फरार हो गये हैं. फिलहाल पुलिस ने क्लीनिक को बंद करा दिया है. मौके पर से पुलिस ने दो मोटरसाइकिलों को अपने कब्जे में लिया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रतुआ थाने के चांदमुनी गांव के निवासी सफीकुल शेख अपनी बीमारी पत्नी चेनतारा बीबी को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज लेकर आये थे.
चेनतारा बीबी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में आउटडोर लाइन में खड़े रहने के दौरान एक रिक्शा चालक उनके पास आया और बोला कि पास में ही एक क्लीनिक है, जहां कम खर्च में अच्छा इलाज हो जायेगा. खून की जांच वगैरह सब मिलाकर कुल तीन सौ रुपये लगेंगे. यह सुनकर पति-पत्नी रिक्शा चालक के साथ क्लीनिक आ गये. एक डॉक्टर ने चेनतारा बीबी की जांच की. इसके बाद खून की जांच के लिए उन्हें बगल के कमरे में भेज दिया. इसके लिए 12 सौ रुपये की मांग की जाने लगी.
क्लीनिक के लोग इसकी कोई रसीद देने के लिए भी तैयार नहीं थे. इस पर सफीकुल शेख ने कहा कि वह खून की जांच दूसरी जगह करायेंगे. यह सुनते ही क्लीनिक के एक कर्मचारी ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद गाल पर एक झापड़ भी मार दिया. इसके बाद सफीकुल को एक कमरे में बंद कर मारपीट की कोशिश की गई. उसकी चीख-पुकार सुनकर जब स्थानीय लोग जमा होने लगे, तो डॉक्टर व क्लीनिक के अन्य कर्मचारी भाग निकले.
क्लीनिक में झमेला होने की खबर पाकर स्थानीय पार्षद शिप्रा राय भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने इंगलिश बाजार थाने को खबर दी. शिप्रा राय ने कहा कि इस क्लीनिक के सभी डॉक्टर फर्जी हैं. क्लीनिक का कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं है. यहां किस तरह की गड़बड़ी हो रही है, आज यह साफ तौर पर सामने आ गया है. दलालों के जरिये गरीब मरीजों को लूटा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement