शुक्रवार को संदकफू के फालुत इलाके में भारी बर्फबारी हुई. इस वजह से संदकफू इलाका बर्फ की चादर से ढक गया. हालांकि बारिश के साथ तेज हवा चलने से बर्फबारी ज्यादा देर तक नहीं टिकी.
संदकफू से मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब छह बजे के आसपास संदकफू के फालुत इलाके में बर्फबारी शुरू हुई. देखते ही देखते फालूत का इलाका बर्फ की चादर से ढक गया. लेकिन ये बर्फबारी बारिश और तेज हवा के चलते ज्यादा देर तक नहीं हुई.
फालूत के मौसम का असर दार्जिलिंग शहर और आसपास भी पड़ा. बारिश के साथ तेज हवा और कुहासे ने पहाड़ को ढक लिया था. इस वजह से दार्जिलिंग में अचानक तापमान गिर गया. उधर बर्फबारी का आनंद लेने के लिए रिम्बिक जैसे इलाकों से देशी-विदेशी पर्यटक संदकफू की ओर जाते हुए देखे गये.