Advertisement
मालबाजार :आंधी से गिरा बिजली का तार, दो मरे
एक युवक के पिता गंभीर अवस्था में जलपाईगुड़ी में भर्ती मालबाजार : गुरुवार दोपहर को माल ब्लॉक के पुराना चेंगमारी इलाके में आंधी के चलते बिजली का तार टूटकर गिरने से दो युवक झुलसकर मर गये. एक अन्य व्यक्ति जख्मी हालत में है. घटना के बाद उत्तेजित लोगों ने बिजली विभाग की गाड़ी में तोड़फोड़ […]
एक युवक के पिता गंभीर अवस्था में जलपाईगुड़ी में भर्ती
मालबाजार : गुरुवार दोपहर को माल ब्लॉक के पुराना चेंगमारी इलाके में आंधी के चलते बिजली का तार टूटकर गिरने से दो युवक झुलसकर मर गये.
एक अन्य व्यक्ति जख्मी हालत में है. घटना के बाद उत्तेजित लोगों ने बिजली विभाग की गाड़ी में तोड़फोड़ की. खबर पाकर क्रांति चौकी से पुलिस पहुंची और हालात पर काबू पाया. हल्की आंधी के साथ ही करीब 20 मिनट तक जोरदार ओलावृष्टि हुई, जिससे चेंगमार, चापाडांगा और क्रांति ग्राम पंचायत इलाकों में काफी नुकसान हुआ है.
तीन ग्राम पंचायतों की करीब 600 हेक्टेयर जमीन पर लगी विभिन्न फसलें बर्बाद हो गयी हैं. 600 के करीब घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है. कुल मिलाकर करीब एक करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि माल ब्लॉक के बीडीओ भूषण शेर्पा ने कहा कि नुकसान के आकलन की पूरी रिपोर्ट तैयार होने में अभी और समय लगेगा. प्राथमिक रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी गयी है.
जानकारी के मुताबिक, दोपहर में अचानक मौसम बदला और तेज हवा के साथ जोरदार ओलावृष्टि शुरू हो गयी. इससे बोरो धान, मिर्च, पटल, झिंगा, चिनियाबदाम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. कई खेतों में अब भी आलू नहीं खोदा गया है. उनमें पानी भर जाने के कारण आलू किसानों को नुकसान की चिंता सता रही है. इसी बीच पुराना चेंगमारी में तेज हवा के चलते तार टूटकर गिर गया.
तार हटाने की कोशिश में उसकी चपेट में स्थानीय निवासी शम्भू विश्वास (32) आ गया. शम्भू को बचाने के प्रयास में उसके पिता सूर्य विश्वास (65) और दोस्त कृष्ण विश्वास (30) भी चपेट में आ गये. स्थानीय लोग सभी को तार से छुड़ाकर जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने शम्भू और कृष्ण विश्वास को मृत घोषित कर दिया. खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंचे बिजलकर्मियों को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. बिजली विभाग की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement