30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पद संभालने के बाद पहली बार नागराकाटा का दौरा

सुलकापाड़ा अस्पताल का हाल देखने पहुंचीं डीएम अस्पताल से जुड़ी समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन नागराकाटा : जलपाईगुड़ी जिले की नयी जिला अधिकारी (डीएम) शिल्पा गौरीसरिया गुरुवार को पहली बार नागराकाटा ब्लॉक के दौरे पर आयीं. नागराकाटा प्रखंड कार्यालय के कामकाज के निरीक्षण के बाद वह सुलकापाड़ा ग्रामीण अस्पताल का हाल देखने पहुंचीं. उनके […]

सुलकापाड़ा अस्पताल का हाल देखने पहुंचीं डीएम
अस्पताल से जुड़ी समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
नागराकाटा : जलपाईगुड़ी जिले की नयी जिला अधिकारी (डीएम) शिल्पा गौरीसरिया गुरुवार को पहली बार नागराकाटा ब्लॉक के दौरे पर आयीं.
नागराकाटा प्रखंड कार्यालय के कामकाज के निरीक्षण के बाद वह सुलकापाड़ा ग्रामीण अस्पताल का हाल देखने पहुंचीं. उनके साथ नागराकाटा बीडीओ सांगे पेमा भूटिया, सुलकापाड़ा अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुपर्णो हालदार भी थे. जिला अधिकारी ने डॉ हालदार से ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी समस्याओं को विस्तार से सुना. उन्होंने समस्या समाधान का आश्वासन भी दिया है.
14 चाय बागानों से घिरे नागराकाटा ब्लॉक के लोग सुलकापाड़ा ग्रामीण अस्पताल पर भी निर्भर हैं.लेकिन यह अस्पताल केवल दो चिकित्सकों के सहारे चल रहा है. यहां के एक डॉक्टर (ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी) को आंगराभासा एक और दो नंबर ग्राम पंचायत के अधीन एकमात्र स्वास्थ्य केंद्र में बीमारियों को देखने जाना पड़ता है.
इस कारण सुलकापाड़ा अस्पताल सिर्फ एक चिकित्सक और कुछ नर्सों के सहारे चल रहा है. ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी के आंगराभासा ग्रामीण अस्पताल में होने के कारण अस्पताल की समस्या को डॉ हालदार ने डीएम के समक्ष रखा.
डीएम को लंबे समय से बेहाल पड़ी नागराकाटा से सुलकापाड़ा अस्पताल जानेवाली इकलौती सड़क के विषय में भी अवगत कराया गया. डीएम ने कहा कि चिकित्सकों की समस्या पूरे राज्य में है. फिर भी वह यहां एक चिकित्सक को लाने का प्रयास करेंगी. फिलहाल अस्पताल की मरम्मत चल रही है.
अस्पताल को और उन्नत बनाने के लिए और पैसा चाहिए. इसके लिए डीएम ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी से बात करने की बात कही. उन्होंने अस्पताल को स्वच्छ रखने पर भी विशेष जोर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें