23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई चुनौतियों से जूझते हुए परीक्षा दे रहा प्रकाश

सेरेब्रल पालसी के कारण कई तरह की शारीरिक व मानसिक समस्याएं पेश आती हैं नागराकाटा : प्रकाश राय अपने हाथों की विकलता के चलते कलम तक पकड़ पाने में असमर्थ है. बीच-बीच में उसे दौरे पड़ते हैं. फिर भी अपने बूते लुकसान का यह छात्र उच्च माध्यमिक परीक्षा दे रहा है. भले ही चलने-फिरने से […]

सेरेब्रल पालसी के कारण कई तरह की शारीरिक व मानसिक समस्याएं पेश आती हैं
नागराकाटा : प्रकाश राय अपने हाथों की विकलता के चलते कलम तक पकड़ पाने में असमर्थ है. बीच-बीच में उसे दौरे पड़ते हैं. फिर भी अपने बूते लुकसान का यह छात्र उच्च माध्यमिक परीक्षा दे रहा है. भले ही चलने-फिरने से लाचार हो, पर पढ़- लिखकर अपने पैर पर खड़ा होने का जज्बा उसमें है.
प्रकाश राय को सेरिब्रल पालसी है. बचपन से ही ऐसे बच्चों को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है. 2016 में उसने राइटर लेकर लाल बाहदुर शास्त्री स्मारक बांग्ला हिंदी उच्च विद्यालय से माध्यमिक परीक्षा पास की थी और अभी उच्च माध्यमिक परीक्षा दे रहा है. गरीब परिवार के प्रकाश के पिता रामू राय दिहाड़ी मजदूरी करते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं. प्रकाश के दो भाई-बहन अभी पढ़ते हैं. इंदिरा आवास मिलने से सिर पर छत का किसी तरह इंतजाम हो गया है.
तमाम समस्याओं के बावजूद प्रकाश का दिमाग अच्छा चलता है. वह रोज अपनी मां की मदद से विद्यालय आत-जाता है. सुन-सुन कर पाठ को याद करता है. अमित प्रसाद नामक एक छात्र को राइटर बनाकर वह उच्च माध्यमिक दे रहा है.
27 मार्च को प्रथम परीक्षा के दिन दौरा पड़ने के कारण वह जमीन पर गिर गया था. इसकी वजह से उसके हाथ में चोट भी आयी थी. लेकिन गुरुवार को दूसरी परीक्षा के दिन वह ठीक रहा. प्रकाश अपनी अस्पष्ट आवाज में बस एक बात कहता है कि वह अपनी मां को खुश देखना चाहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें