19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी :जेल भेजा गया उत्तर बंगाल का दाउद इब्राहिम

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल के सबसे बड़े नशे के कारोबारी दाउद इब्राहिम को अदालत ने जेल हिफाजत में भेज दिया है. रिमांड के दौरान उससे मिली जानकारी पर पुलिस व खुफिया विभाग जांच कर रही है. यहां बता दें कि बीते 22 मार्च की शाम दाउद इब्राहिम (डेविड एक्का) को प्रधान नगर थाने की पुलिस […]

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल के सबसे बड़े नशे के कारोबारी दाउद इब्राहिम को अदालत ने जेल हिफाजत में भेज दिया है. रिमांड के दौरान उससे मिली जानकारी पर पुलिस व खुफिया विभाग जांच कर रही है.
यहां बता दें कि बीते 22 मार्च की शाम दाउद इब्राहिम (डेविड एक्का) को प्रधान नगर थाने की पुलिस व खुफिया विभाग ने संयुक्त अभियान चलाकर सिलीगुड़ी जंक्शन से गिरफ्तार किया था. उसके पास से 22 किलो गांजा भी बरामद हुआ था. 23 मार्च को उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया.
अदालत ने दाउद को 6 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा था. उसकी निशानदेही पर खुफिया विभाग ने नशा कारोबारी कुशल साहा व उत्तम साहा को गिरफ्तार किया. ये दोनों आपस में बाप-बेटे हैं. इनके पास से पुलिस को 101 कार्टून नशीली कफ सीरप व नशीली दवाईयां बरामद हुयी थी.
पुलिस ने डाबग्राम स्थित इनके गोडाउन को भी सील किया. रिमांड का समय समाप्त होने पर गुरूवार दाउद इब्राहिम को फिर से सिलीगुड़ी एसीजेएम अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे जेल हिफाजत में भेज दिया है. दाउद इब्राहिम उत्तर बंगाल के अलावा, बिहार, सिक्किम व पड़ोसी देश नेपाल,भूटान व बांग्लादेश में भी नशा सप्लाई किया करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें