Advertisement
सिलीगुड़ी : शहर में दो की अस्वाभाविक मौत से फैली सनसनी
सिलीगुड़ी : शहर में दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की अस्वाभाविक मृत्यु की घटना से पूरे शहर में हलचल है. पहले दोनों शवों को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल लाया गया. जहां पुलिस की निगरानी में कार्यरत चिकित्सकों ने उन्हें मृतघोषित कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेज दिया. पुलिस मामले […]
सिलीगुड़ी : शहर में दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की अस्वाभाविक मृत्यु की घटना से पूरे शहर में हलचल है. पहले दोनों शवों को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल लाया गया. जहां पुलिस की निगरानी में कार्यरत चिकित्सकों ने उन्हें मृतघोषित कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
पहली घटना बुधवार सुबह सिलीगुड़ी के पूर्व विवेकानंद पल्ली इलाके में घटी है. मृत उस गृहवधू का नाम रिक्ता साहा बताया जा रहा है. वह उसी इलाके की निवासी थी. पारिवारिक सूत्रों से पता चला है कि आज सुबह परिवार के सदस्यों ने घर के एक कमरे के पंखे से रिक्ता का शव लटकते देखा.
परिवार के सदस्यों ने ही उसे बरामद किया और सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के एक पड़ोसी ने बताया कि परिवार के सदस्यों की चिल्लाने की आवाज सुनकर वह वहां पहुंची. उसके बाद जो नजारा सामने आया उसे देखकर वह दंग रह गई. घटना के बाद इलाके में शोक है.
भक्तिनगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं सिलीगुड़ी के सूर्यसेन कॉलेज संलग्न सूर्यसेन कॉलोनी इलाके में एक युवक का अपने ही घर में फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. मृतक युवक का नाम 26 वर्षीय बिजय दास बताया जा रहा है. जानकारी मिली वह एक छोटी सी दुकान चला कर अपने तथा अपने परिवार का पेट पाल रहा था. अचानक आज इस प्रकार की घटना से परिवार के साथ ही पड़ोसी भी काफी सदमे में है.
युवक के दोस्तों नें ही उसे फंदे से उतारा और इलाज के लिए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर कर दिया. सूत्रों से पता चला है कि गुरुवार को दोनों के शव का पोस्टमार्टम कर उनके परिवार वालों को सौंप दिया जायेगा. एनजेपी तथा भक्तिनगर थाना की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement