Advertisement
मालदा : चार लाख के जाली नोट के साथ युवक गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को सात दिन की रिमांड पर लिया मालदा : इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने तीन लाख 94 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. मंगलवार देर रात मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके से उसकी गिरफ्तारी हुई. जब्त किये गये सभी नोट दो-दो हजार के हैं. गिरफ्तार आरोपी […]
पुलिस ने आरोपी को सात दिन की रिमांड पर लिया
मालदा : इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने तीन लाख 94 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. मंगलवार देर रात मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके से उसकी गिरफ्तारी हुई. जब्त किये गये सभी नोट दो-दो हजार के हैं. गिरफ्तार आरोपी का नाम जलील शेख (23) है.
उसका घर वैष्णवनगर के मंडाई इलाके में है. पुलिस को गुप्त खबर मिली थी कि आरोपी जाली नोट लेकर कहीं जाने के लिए गाड़ी पकड़ने के वास्ते रथबाड़ी इलाके में इंतजार कर रहा है. इसका सादे पोशाक में पुलिस ने अभियान चलाकर उसे दबोच लिया. बुधवार को उसे मालदा जिला अदालत में पेश करके सात की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस पूछताछ कर जाली नोट तस्करों के बारे में उससे जानकारी उगलवाने की कोशिश करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement