Advertisement
कोलकाता : उम्र 18 साल, ऊंचाई सिर्फ डेढ़ फीट, शिक्षक बन कर बच्चों में ज्ञान बांटना चाहता है
2016 में दी थी माध्यमिक की परीक्षा आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद पिता करते हैं पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित रायगंज : इच्छा शक्ति अगर दृढ़ हो तो इंसान हर मुश्किल का सामना कर लेता है. उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज का छात्र सोनू इसे सच साबित कर रहा है. उसकी उम्र 18 साल है जबकि उसकी […]
2016 में दी थी माध्यमिक की परीक्षा
आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद पिता करते हैं पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित
रायगंज : इच्छा शक्ति अगर दृढ़ हो तो इंसान हर मुश्किल का सामना कर लेता है. उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज का छात्र सोनू इसे सच साबित कर रहा है. उसकी उम्र 18 साल है जबकि उसकी ऊंचाइ सिर्फ डेढ़ फीट है.
तमाम शारीरिक खामियों को दरकिनार कर सोनू गुप्ता इस बार उच्च माध्यमिक की परीक्षा दे रहा है. वह उच्च मोहनबाटी हाइ स्कूल का छात्र है. काशीबाटी विवेकानंद उच्च विद्यापीठ उसका परीक्षा केंद्र है. पिता की गोद में चढ़कर वह हर रोज परीक्षा देने जा रहा है. वह रायगंज के शक्तिनगर इलाके का निवासी है. उसके पिता बबलू गुप्ता की एक छोटी सी किराने की दुकान है.
विभिन्न आर्थिक समस्यायों से इस परिवार का दिन गुजरता है. सोनू की एक छोटी बहन भी है. साल 2016 में सोनू ने माध्यमिक की परीक्षा पास की है.
वार्ड पार्षद वरुण बनर्जी सहित अन्य कई लोगों के आर्थिक सहयोग से वह कला विभाग से उच्च माध्यमिक की पढ़ाई कर रहा है. पिता-माता उसे विद्यालय व ट्यूशन गोद लेकर जाते हैं. विभिन्न शारीरिक बाधाओं के बावजूद उसके पिता उसे प्रोत्साहित करते हैं. उन्हें आशा है कि सोनू जरूर एक दिन अपने पैरों पर खड़ा होगा. सोनू अपने माता-पिता के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचा तो अनेक लोगों ने उसे बधाई दी.
मंगलवार को सोनू की बांग्ला विषय की परीक्षा थी. गुरुवार को अंग्रेजी की परीक्षा है. सोनू ने बताया वह भविष्य में शिक्षक बनना चाहता है. वह नौकरी करके माता-पिता को आर्थिक रूप से सहयोग करना चाहता है. इसके लिए वह दिन रात कड़ी मेहनत कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement