सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग जिला वाम मोरचा ने सारधा चिटफंड कांड के सीबीआइ जांच की सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत किया है. चिटफंड पीड़ितों के रुपये वापस करने व चिटफंड से जुड़े नेता व अधिकारियों की सजा की मांग में आज वाम मोरचा ने शहर में एक जुलूस निकाला.
यह जुलूस हिलकार्ट रोड स्थित माकपा पार्टी कार्यालय से शुरू होकर पूरे शहर की परिक्रमा की.
जुलूस में जिला वाम मोरचा के वरिष्ठ नेता जीवेश सरकार, समन पाठक समेत कई अन्य नेता व समर्थक शामिल हुए. जुलसू में चिटफंड पीड़ितों की काफी भीड़ थी. सभी ने चिटफंड कंपनियों की संपत्ति बचकर निवेशको को शीघ्र पैसा लौटाने की मांग की.