सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी से गिरफ्तार कथित दाउद इब्राहिम उर्फ डेविड एक्का को शुक्रवार को प्रधान नगर थाना की पुलिस ने सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया. उसे कोर्ट से जमानत नहीं मिली. न्यायाधीश ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर छह दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. सरकारी अधिवक्ता सुदीप राय बासुनिया ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि कोर्ट में दाउद की अगली पेशी छह दिनों बाद 29 मार्च को होगी. श्री बासुनिया ने बताया कि डेविड एक्का जो अपने आप को दाउद इब्राहिम के तरह ही जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह बनने की ख्वाहिश रखता था, उसका सपना चकनाचूर हो गया.
वह ड्रग्स के अवैध कारोबार को चंपासारी के सर्किट हाउस के नजदीक एक दवा दुकान से संचालित करता था, जो पूरे सिलीगुड़ी के अलावा उत्तर बंगाल, दार्जिलिंग पर्वतीय इलाके के अलावा पड़ोसी राज्य सिक्कम, असम, बिहार व पूरे पूर्वोत्तर राज्यों में फैला हुआ था. साथ ही वह अपने इस अवैध कारोबार को पड़ोसी देश नेपाल, भूटान, बांग्लादेश व म्यांमर तक अंजाम देता था.
श्री बासुनिया के अनुसार केवल सिलीगुड़ी पुलिस ही नहीं बल्कि उत्तर बंगाल व अन्य राज्यों व अन्य देशों की पुलिस भी उसे काफी समय से तलाश कर रही थी. पुलिस ने उसी के गिरोह के गिरफ्तार गुर्गों के बयान के अधार पर गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दाउद से जुड़े कई चौंकानेवाले तथ्य और भी उजागर होंगे.