17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल की बैठक पर हमला

मालदा. तृणमूल कांग्रेस के बूथ कमेटी की बैठक में अचानक बदमाशों के हमले से खलबली मच गई. यह घटना वैष्णवनगर थाना अंतर्गत भगवानपुर के चांदनीचक इलाके में घटी है. रविवार रात को चांदनीचक प्राथमिक स्कूल इलाके में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बूथ कमेटी की बैठक हो रही थी. उसी समय तरह-तरह के हथियारों से लैस […]

मालदा. तृणमूल कांग्रेस के बूथ कमेटी की बैठक में अचानक बदमाशों के हमले से खलबली मच गई. यह घटना वैष्णवनगर थाना अंतर्गत भगवानपुर के चांदनीचक इलाके में घटी है. रविवार रात को चांदनीचक प्राथमिक स्कूल इलाके में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बूथ कमेटी की बैठक हो रही थी.

उसी समय तरह-तरह के हथियारों से लैस कुछ बदमाश यहां पहुंचे और बैठक पर हमला कर दिया. इस हमले में मनीरूल इस्लाम (48) नामक एक तृणमूल नेता बुरी तरह से घायल हो गये हैं. इलाज के लिए उनको मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले को लेकर वैष्णनगर थाने में कुछ स्थानीय बदमाशों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी भी दर्ज करायी गई है.

पुलिस बदमाशों को तलाश रही है. तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोअज्जम हुसैन ने बताया है कि पंचायत चुनाव को देखते हुए पूरे जिले में तृणमूल बूथ कमेटी की बैठक चल रही है. इसी क्रम में चांदनीचक प्राथमिक स्कूल के पास भी बूथ कमेटी की बैठक चल रही थी. वहां काफी संख्या में तृणमूल नेता और समर्थक उपस्थित थे. तभी हथियारों से लैस बदमाशों ने लोगों पर हमला कर दिया. उनके हाथ में डंडे, हंसुआ आदि हथियार थे.

पूरे मामले को लेकर संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. दूसरी तरफ हमले में घायल तृणमूल नेता मनीरूल इस्लाम का आरोप है कि पहले जो लोग तृणमूल में थे, वहीं अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. उन्हीं लोगों ने बूथ कमेटी की बैठक पर हमला किया है. इस इलाके में तृणमूल की ताकत काफी बढ़ गई है. इसी को लेकर विरोधियों में खलबली मची हुई है. कांग्रेसी चाहते हैं कि तृणमूल की बूथ स्तरीय बैठक फेल हो जाये. इसी वजह से हमले किये गये हैं. इधर, मोअज्जम हुसैन ने कहा कि वैष्णवनगर थाना अंतर्गत भगवानपुर इलाके में तृणमूल की छह बूथ कमेटियां हैं.

इसके कन्वेनर मनीरूल इस्लाम हैं. उन्होंने ही यह बैठक बुलायी थी. उन्होंने इसको लेकर अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि तृणमूल के अंदर के ही कुछ नेताओं के उकसावे पर यह हमला हुआ है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने हमले की इस घटना से इंकार किया है. दक्षिण मालदा के सांसद आबू हासेम खान चौधरी ने कहा है कि तृणमूल के अंदर वर्चस्व की लड़ाई की वजह से यह झगड़ा हुआ है. तृणमूल के अंदर आपसी लड़ाई में कांग्रेस को बदनाम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें