Advertisement
सुनहलै रथ पर चढ़ मां आयसी, कर सौलह श्रृंगार..
मां गणगौर के स्वागत की तैयारी हुई अब पूर्ण, कल से शुरू होगा उद्घाटनों का सिलसिला कोलकाता. सुनहलै रथ पर चढ़ मां आयसी, कर सौलह श्रृंगार … गीतों की इन पंक्तियों के भाव की तरह जैसे -जैसे गणगौर मेला नजदीक आता जा रहा है. बड़ाबाजार, वीआइपी अंचल, कांकुड़गाछी, लिलुआ, हावड़ा इत्यादि सभी जगहों पर गणगौर […]
मां गणगौर के स्वागत की तैयारी हुई अब पूर्ण, कल से शुरू होगा उद्घाटनों का सिलसिला
कोलकाता. सुनहलै रथ पर चढ़ मां आयसी, कर सौलह श्रृंगार … गीतों की इन पंक्तियों के भाव की तरह जैसे -जैसे गणगौर मेला नजदीक आता जा रहा है.
बड़ाबाजार, वीआइपी अंचल, कांकुड़गाछी, लिलुआ, हावड़ा इत्यादि सभी जगहों पर गणगौर मेले के नजदीक आने के साथ -साथ मां से मिलने की आतुरता भी बढ़ती ही जा रही है. मां के स्वागत में रचे गये गीतों की रिहर्सल जहां लगातार जारी है. वहीं साज-सजावट, रंग रोगन और रथों की सजावट का काम भी लगभग पूर्ण होने को है. कल सोमवार से विभिन्न गणगौर मंडलियों के पूजन उत्सव के उदघाटनों का दौर भी शुरु हो जायेगा. कुल मिलाकर प्राय: सभी जगहों पर गणगौर उत्सव का माहौल अब पूरे जोरों पर दिखने लगा है.
कहीं उत्सव चौक को रंग रोगन के साथ दर्शनीय चित्रकारी से सजाया जा रहा है तो कहीं मां जिस रथ पर चढ़कर आयेगी उस रथ को सजाया जा रहा है. सोमवार को कई मंडलियों के पूजा उत्सव का उदघाटन होगा तो वहीं मंगलवार और बुधवार को मेले का भव्य आयोजन होगा. नारायण दास सादानी (ढिल्लू भाइजी ) के अनुसार गणगौर मेला वैसे तो राजस्थान का प्रमुख त्योहार कहा जाता है पर जिस तरह से कोलकाता और उसके आसपास जगहों पर गणगौर उत्सव भव्य रुप में आयोजन किया जाता है.
उसे देखने के लिए राजस्थान से भी कोलकाता आते है. ढिल्लू भाइजी बताते है कि दो दिवसीय मेले के बाद नींबूतल्ला चौक में परंपरागत तरीके से आयोजित होने वाले पंचमी सम्मलित गवरजा वंदना समारोह में बड़ाबाजार की सभी नौ गणगौर मंडलियां हिस्सा लेती हैं और अपनी अपनी अोर से दो-दो मधुर गीतों की प्रस्तुतियां रखती हैं. दूर दराज क्षेत्रो से पहुंचकर लोग रात भर रुक कर मेले का आनंद लेते है.कलाकार स्ट्रीट से लेकर सत्यनारायण पार्क, मालापाड़ा से लेकर जगन्नाथ घाट तक चारों और मेले का वातावरण आनंद उत्साह से भरा दिखता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement