Advertisement
चार दुकानें राख, चार को आंशिक नुकसान
दमकल के चार इंजनों को लगाना पड़ा सिलीगुड़ी. एक भयावह अग्निकांड में चार दुकानें जलकर राख हो गयीं, जबकि आग की चपेट में आने से अन्य चार दुकानों में आंशिक नुकसान हुआ है. रविवार की सुबह यह घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड के चंपासारी स्थित ढकनीकाटा इलाके में घटी है. इस घटना […]
दमकल के चार इंजनों को लगाना पड़ा
सिलीगुड़ी. एक भयावह अग्निकांड में चार दुकानें जलकर राख हो गयीं, जबकि आग की चपेट में आने से अन्य चार दुकानों में आंशिक नुकसान हुआ है.
रविवार की सुबह यह घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड के चंपासारी स्थित ढकनीकाटा इलाके में घटी है. इस घटना में करीब 20 लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है. चार दमकल इंजनों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह ढकनीकाटा इलाके से गुजरनेवाले चम्पासारी मेन रोड के किनारे एक फास्टफूड की दुकान में तेज धमाका हुआ. उसके बाद उस दुकान में आग लग गयी. देखते-देखते एक के बाद एक दुकानें आग की चपेट में आने लगीं. स्थानीय लोगो ने अग्निकांड की की खबर प्रधान नगर पुलिस थाना व दमकल विभाग को दी. जानकारी मिलते ही प्रधान नगर थाने की पुलिस दो दमकल इंजन के साथ घटनास्थल पर पहुंची. बाद में दो और इंजन पहुंचे. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.
अग्निकांड की खबर सुनते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी. स्थानीय वार्ड पार्षद मुकुल सेनगुप्ता भी मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे के लिए चम्पासारी मेन रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. चम्पासारी खुदरा बाजार व्यवसायी समिति के सचिव पिंटू मंडल ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है. चार दुकानें पूरी तरह जल कर राख हो चुकी हैं. दुकान में कुछ नगद भी जल गया है.
आग की चपेट में आने से चार अन्य दुकानें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. अग्निकांड में 20 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार फास्टफूड की दुकान में दो बार धमाका हुआ. लोगों ने गैस सिलिंडर फटने से आग लगने की आशंका जतायी है.
दमकल अधिकारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अनुमान है. दुकानों से जुड़ी सभी जानकारी ली गयी है. घटना की जांच करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement