सात करोड़ रुपये अतिरिक्त सहायता मिलेगी
Advertisement
विश्व बैंक के सर्वेक्षण में पहला स्थान हासिल
सात करोड़ रुपये अतिरिक्त सहायता मिलेगी जलपाईगुड़ी जिला परिषद को मिला दूसरा स्थान सिलीगुड़ी : विश्व बैंक के सर्वेक्षण में सिलीगुड़ी महकमा परिषद ने प्रथम स्थान हासिल किया है. कई बिंदुओं पर आधारित इस सर्वेक्षण में विश्व बैंक ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद को 90.91 प्रतिशत अंक दिया है. पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल करने […]
जलपाईगुड़ी जिला परिषद को मिला दूसरा स्थान
सिलीगुड़ी : विश्व बैंक के सर्वेक्षण में सिलीगुड़ी महकमा परिषद ने प्रथम स्थान हासिल किया है. कई बिंदुओं पर आधारित इस सर्वेक्षण में विश्व बैंक ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद को 90.91 प्रतिशत अंक दिया है. पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल करने के बाद सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति तापस सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान, पंचायत सदस्य व कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है. इस सफलता के बाद सिलीगुड़ी महकमा परिषद को प्रतिवर्ष करीब सात करोड़ रूपये का अधिक आवंटन प्राप्त होगा. विश्व बैंक के इस सर्वेक्षण में जलपाईगुड़ी जिला परिषद ने दूसरा, मालदा ने छठा, अलीपुरद्वार ने आठवां, उत्तर दिनाजपुर ने तेरहवां, कूचबिहार ने पंद्रहवां और दक्षिण दिनाजपुर ने अठारहवां स्थान प्राप्त किया है.
आर्थिक वर्ष 2016-17 में इंटरनेशनल बैंक फॉर रूरल डेवलपमेंट (आइबीआरडी) ने पूरे राज्य में एक सर्वेक्षण चलाया. यह सर्वेक्षण में प्रस्तावित बजट, बजट के अनुसार किये गए विकास कार्य, ग्राम पंचायतों की आय में होने वाला इजाफा व ऑडिट आदि पहलुओं की जांच की गयी. विश्व बैंक के इस सर्वेक्षण में पश्चिम बंगाल के 3229 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया था. जिसमें से सिलीगुड़ी महकमा परिषद ने पहला स्थान हासिल किया है. सिलीगुड़ी महकमा परिषद के 22 में से 20 ग्राम पंचायतों ने सफलता हासिल की है. जबकि विधान नगर-2 नंबर व हेतमुरी सिंघीझोरा ग्राम पंचायत अपनी आय न बढ़ा पाने की वजह से इस परीक्षा में फेल हो गये.
सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति तापस सरकार ने बताया कि आइबीआरडी ने सिलीगुड़ी महकमा परिषद को प्रथम स्थान दिया है. इस सफलता की वजह से सिलीगुड़ी महकमा परिषद को प्रतिवर्ष आइबीआरडी की ओर से 4 करोड़ 79 लाख 28 हजार रूपया अतिरक्त प्राप्त होगा. इसके अतिरिक्त केंद्र की चौदहवे वित्त आयोग से 10 प्रतिशत राशि अधिक मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस सफलता से प्रतिवर्ष सिलीगुड़ी महकमा परिषद को करीब सात करोड़ रूपया अधिक प्राप्त होगा. श्री सरकार ने आगे बताया इन रूपयों से सिलीगुड़ी महकमा परिषद इलाके का विकास किया जायेगा. जैसे पक्की सड़कं, नाले, कार्यालय आदि बनाए जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement