Advertisement
डाबग्राम : पर्यटन मंत्री ने बांटे जमीन के पट्टे, जमीन दलालों को दी कड़ी चेतावनी
सिलीगुड़ी : पर्यटन मंत्री गौतम देव की मौजूदगी में डाबग्राम दो नंबर पंचायत कार्यालय में जमीन के पट्टों का वितरण किया गया. रविवार को डाबग्राम एक व दो नंबर ग्राम पंचायत इलाकों के 46 लोगों में पट्टा वितरण किया गया. उल्लेखनीय है कि आसन्न पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार अधिकतम लोगों तक सरकारी योजनाओं […]
सिलीगुड़ी : पर्यटन मंत्री गौतम देव की मौजूदगी में डाबग्राम दो नंबर पंचायत कार्यालय में जमीन के पट्टों का वितरण किया गया. रविवार को डाबग्राम एक व दो नंबर ग्राम पंचायत इलाकों के 46 लोगों में पट्टा वितरण किया गया.
उल्लेखनीय है कि आसन्न पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार अधिकतम लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है.
इस मौके पर डाबग्राम दो नंबर ग्राम पंचायत की प्रधान सुधा सिंह चटर्जी और अन्य नेताओं की मौजूदगी रही. उल्लेखनीय है कि इलाके में जमीन के दलालों का एक गिरोह सरकारी जमीन का अवैध कारोबार कर रहा है. इस गिरोह के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिये प्रशासन ने यह उपाय किया है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बताया कि जमीन के दलालों के क्रियाकलाप किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेंगे. उन्होंने स्थानीय लोगों का आह्वान किया कि यदि कोई उनसे जमीन के बाबत रुपए मांगता है तो इसकी सूचना तत्काल ही प्रशासन को दें. दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement