रेलपार (आसनसोल): आसनसोल नगर निगम की मासिक बोर्ड बैठक में माकपा पार्षद वशीमूल हक पर हुए हमले के विरोध में डीवाइएफआइ की आसनसोल पूर्वाचल लोकल कमेटी ने शुक्रवार की शाम को विरोध जुलूस निकाला. जुलूस कुरैशी मोहल्ला ऑटो स्टैंड से शुरू होकर ओके रोड ऑटो स्टैंड तक गया. मौके पर कमेटी के सचिव इफ्तेखार नैयर ने कहा कि नगर निगम की बोर्ड बैठक में विपक्षियों को बोलने व विरोध करने के अधिकार पर हमला किया जा रहा है.
यह लोकतंत्र पर हमला है. इसकी जितनी भी निंदा की जाये, कम है. पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस का आतंक चरम पर है. विपक्षियों के बोलने पर प्रतिबंध और अपनी बात मनवाने के लिए हर हथकंडे अपनाये जा रहे है.
गुरुवार को मासिक बोर्ड बैठक में पार्षद वशीमूल हक पर हमला करने वाले एमएमआइसी अनिमेष दास के गिरफ्तारी की मांग की. यह हमला आसनसोल नगर निगम के इतिहास में काला दिन है. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद सकीर, मोहम्मद सलाउद्दीन, कौशर हुसैन, हैदर अली इमाम आदि मौजूद थे.