दिनहाटा : जिले में बारिश और बाढ़ के कारण हजारों हेक्टेयर जमीन पर फसल को नुकसान पहुंचा था. जांच पड़ताल के बाद अब राज्य सरकार ने इन किसानों को मुआवजा देने का फैसला लिया है. इसके तहत 17 हजार किसानों की पहचान मुआवजे के लिए की गयी. सोमवार को दिनहाटा 2 नंबर ब्लॉक बीडीओ कार्यालय में पहले चरण में चेक वितरण का काम हुआ.
जल्द ही अन्य किसानों को भी मुआवजा दिया जायेगा. सोमवार को दिनहाटा 2 नंबर ब्लॉक बीडीओ कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजे का चेक प्रदान किया गया. ब्लॉक प्रशासन कार्यालय में राज्य वन विकास निगम के चेयरमैन तथा दिनहाटा के विधायक उदयन गुहा ने लाभार्थियों को चेक प्रदान किया.
कार्यक्रम में कूचबिहार जिला परिषद की कृषि कार्याध्यक्ष मुमताज बेगम, दिनहाटा महकमा कृषि अधिकारी यादव मंडल, दिनहाटा 2 नंबर बीडीओ अमर्त देवनाथ एवं अतिरिक्त बीडीओ विल्पव घोष उपस्थित हुए. उनके साथ ही दिनहाटा 2 नंबर पंचायत समिति अध्यक्ष खगेश्वर राय, ब्लॉक कृषि अधिकारी डॉ. प्रबोध मंडल, बैंक मैनेजर अनिरुद्ध साहा सहित अन्य कई विशिष्टजन उपस्थित थे. दिनहाटा 2 नंबर ब्लॉक इलाके के लगभग 17 हजार किसानों को उनके मुआवजे की रकम दिये जाने का काम शुरू हुआ है. यह जानकारी विधायक उदयन गुहा, कूचबिहार जिला परिषद के कृषि कर्माध्यक्ष मुमताज बेगम ने दी.