13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवी चौधरानी मंदिर अग्निकांड, बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने का संदेह

कोलकाता से आये फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने की जांच स्टेट फॉरेंसिक लैबोरेट्री की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी जायेगी जलपाईगुड़ी : देवी चौधरानी और भवानी पाठक के काली मंदिर में हुए अग्निकांड का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है. हालांकि इस बारे में पक्के तौर पर फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकेगा. रविवार […]

कोलकाता से आये फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने की जांच
स्टेट फॉरेंसिक लैबोरेट्री की रिपोर्ट पुलिस को सौंपी जायेगी
जलपाईगुड़ी : देवी चौधरानी और भवानी पाठक के काली मंदिर में हुए अग्निकांड का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है. हालांकि इस बारे में पक्के तौर पर फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकेगा. रविवार दोपहर को कोलकाता से आये स्टेट फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के दो विशेषज्ञों ने राख हो गये मंदिर की जगह पर पहुंच कर छानबीन की. उन्होंने बिजली के जले हुए तारों, जली हुई लकड़ी के टुकड़ों, बल्ब के होल्डर के जले हुए हिस्सों को नमूने के तौर पर इकट्ठा किया.
दोपहर करीब एक बजे फॉरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंचे. उनके निर्देश पर सिविक पुलिस ने जले हुए मंदिर के सारे टीन को हटाकर दूसरी जगह रखा. इसके बाद उन्होंने गहन छानबीन की.
मंदिर के पुरोहित कमल राय और केयर टेकर भोला उरांव के साथ उन्होंने बातचीत की. मंदिर में एक तरफ दरवाजा था, जबकि वह तीन तरफ से पूरी तरह बंद था. सड़क की विद्युत लाइन से हुकिंग करके मंदिर में बिजली का कनेक्शन किया गया था. मंदिर में केवल एक बल्ब जलता था. यह बल्ब विग्रहों के ठीक ऊपर लगा हुआ था. आग पहले मंदिर की छत से शुरू हुई. जलती हुई लकड़ी नीचे गिरने से पूरा मंदिर जल गया. मंदिर के भीतर मौजूद देवी चौधरानी और भवानी पाठक की प्रतिमाओं के मुख का एक हिस्सा जल गया है, फिर भी इन्हें पहचाना जा सकता है.
रविवार को विशेषज्ञों ने ध्वस्त हुए मंदिर से लकड़ी के जले हुए टुकड़ों, जले हुए दरवाजे, लकड़ी की बीम को निकालकर उनकी जांच की. बिजली कनेक्शन की जांच के लिए इलेक्ट्रिशियन को बुलाया गया. फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. देवाशीष साहा ने बताया कि जलपाईगुड़ी आंचलिक फॉरेंसिक लेबोरेटरी ने शनिवार को काफी नमूने इकट्ठा किये थे. अब हमने भी नये सिरे से कुछ और नमूने लिए हैं. इन नमूनों को कोलकाता ले जाकर जांचा जायेगा. इसके बाद इसकी रिपोर्ट राज्य पुलिस को दी जायेगी.राजगंज के विधायक खगेश्वर राय रविवार को भी सुबह से मंदिर परिसर में मौजूद थे. उन्होंने मंदिर का निर्माण जल्द होने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें