28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ने सुरक्षा की दिशा में की विशेष पहल

अलग से वेबसाइट बनायी गयी ऑनलाइन दे सकते हैं गोपनीय जानकारी सिलीगुड़ी : रेलवे मंत्रालय ने सुरक्षा को और भी पुख्ता करने की दिशा में एक अनोखी पहल की है. रेलवे ने एक सुरक्षा सूचना प्रबंधन प्रणाली (एसआईएमएस) वेबसाइट बनाया है. इसके माध्यम से कोई भी रेलवे कर्मचारी किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी या […]

अलग से वेबसाइट बनायी गयी

ऑनलाइन दे सकते हैं गोपनीय जानकारी
सिलीगुड़ी : रेलवे मंत्रालय ने सुरक्षा को और भी पुख्ता करने की दिशा में एक अनोखी पहल की है. रेलवे ने एक सुरक्षा सूचना प्रबंधन प्रणाली (एसआईएमएस) वेबसाइट बनाया है. इसके माध्यम से कोई भी रेलवे कर्मचारी किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी या खतरे की सूचना दे सकते हैं.
जानकारी देने वाले कर्मचारी की पहचान गोपनीय रखने का भी प्रावधान है. इसके साथ ही जनकारी देने वाले कर्मचारी को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत भी किया जायेगा. उक्त जानकारी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मुख्यालय मालीगांव से दी गयी है. एसआईएमएस के होम पेज में स्वैच्छिक सुरक्षा रिपोर्टिंग के लिए हाइपरलिंक उपलब्ध है. जिसके माध्यम से कोई भी कर्मचारी किसी गोपनीय रिपोर्ट या अनाम जानकारी के रूप में किसी भी असुरक्षित व्यवहार या घटनाओं की रिपोर्ट कर सकता है.
इस संबंध में मालीगांव के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट करते ही स्वत: एक आईडी तैयार होगी. इस आईडी के माध्यम से जानकारी देने वाले कर्मचारी कार्यवाही पर नजर रख सकते हैं. प्रत्येक क्षेत्रीय रेलवे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी इस सिस्टम के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेगें. किसी घटना, दुर्घटना या गोपनीय जानकारी मिलते ही नोडल अधिकारी शीघ्र कार्यवायी के लिए संबंधित विभाग या रेलवे बोर्ड को अग्रेसित करेगें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें