Advertisement
सिलीगुड़ी : मेधावी बच्चे किये जायेंगे सम्मानित
पांच हजार का इनाम भी मिलेगा, शिव मंगल स्कूल ने की अनोखी पहल सिलीगुड़ी : माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक की परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए नगर निगम के 41 नंबर वार्ड स्थित शिवमंगल मेमोरियल हिंदी हाई स्कूल प्रबंधन ने एक नयी पहल की है. इसके तहत […]
पांच हजार का इनाम भी मिलेगा, शिव मंगल स्कूल ने की अनोखी पहल
सिलीगुड़ी : माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक की परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए नगर निगम के 41 नंबर वार्ड स्थित शिवमंगल मेमोरियल हिंदी हाई स्कूल प्रबंधन ने एक नयी पहल की है. इसके तहत दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा प्रात करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल की तरफ से पांच हजार रुपये का इनाम पुरस्कार के रुप में दिया जायेगा.
सोमवार को विद्यालय परिसर में आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधान अध्यापक डॉ रवींद्र सिंह ने यह बात कही. पत्रकारों को उन्होंने बताया कि शिक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं का रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से वे पिछले दो वर्षों से इस प्रकार का अभियान चला रहे रहे हैं.
पहले उच्च माध्यमिक की परीक्षा में पास करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया जाता था. लेकिन इस वर्ष से माध्यमिक के परीक्षा मे भी पास करने वाले विद्यार्थियों को यह पुरस्कार दिया जायेगा. इसके अलावा आज 2016-17 शिक्षा वर्ष में उच्च माध्यमिक कि परीक्षा में 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्रप्त करने वाली बारहवीं की छात्रा श्वेता गुप्ता को पांच हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया.उनका कहना है कि इस पहल से बच्चों में एक दूसरे से बेहतर करने की भावना जागृत होगी. यह उनके उज्ज्वल भविष्य का पोषक बनेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement