Advertisement
बस के नीचे घुसी बाइक भाई मरा, बहन घायल
लाटागुड़ी. लाटागुड़ी से मालबाजार जानेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर एक मोटरसाइकिल बस के नीचे घुस गयी. इस हादसे में घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल है. मृतक का नाम सोना मोहन राय (27) है. उसका घर लाटागुड़ी के सियालपाड़ा में है. हादसे के बाद […]
लाटागुड़ी. लाटागुड़ी से मालबाजार जानेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर एक मोटरसाइकिल बस के नीचे घुस गयी. इस हादसे में घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल है. मृतक का नाम सोना मोहन राय (27) है. उसका घर लाटागुड़ी के सियालपाड़ा में है. हादसे के बाद लाटागुड़ी के बीचाभांगा इलाके में उत्तेजना फैल गई. लोगों ने प्राइवेट बस में जमकर तोड़फोड़ की.
जानकारी के मुताबिक यह बस मालबाजार से जलपाईगुड़ी की ओर आ रही थी. बाइक सवार लाटागुड़ी से मालबाजार की ओर जा रहा था. बीचाभांगा के पास बस और बाइक में आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसे के बाद लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. खबर पाकर मेटली, नागराकाटा और क्रांति की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. मेटली थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जानकारी के मुताबिक सोना मोहन राय अपनी बहन को लेकर मालबाजार जा रहा था. हादसे में बहन भी गंभीर रूप से घायल हुई है. उसे माल सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि गोरूमारा साउथ रेंज ऑफिस पार करने के बाद बस ने बाइक सवार को कुचला. बस करीब डेढ़ किलोमीटर तक उसकी बाइक को घसीटते हुए ले गई. सोना मोहन दार्जिलिंग के एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था. हादसे में घायल बहन की स्थिति भी चिंताजनक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement