28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैराथन के साथ शीतकालीन उत्सव 2018 शुरू

भारत-भूटान मैत्री को प्रगाढ़ करने के लिए आयोजन 17 को म्यूजिकल नाइट के साथ होगा समापन चामुर्ची. प्रत्येक साल की तरह इस साल भी ‘युनाइटेड चामुर्ची’ के तत्वावधान में शीतकालीन उत्सव 2018 का आगाज हुआ. भारत-भूटान मैत्री को प्रगाढ़ करने और क्षेत्र में सामाजिक सद्भावना और सौहार्द कायम करने को लेकर शीतकालीन उत्सव आरंभ हुआ. […]

भारत-भूटान मैत्री को प्रगाढ़ करने के लिए आयोजन
17 को म्यूजिकल नाइट के साथ होगा समापन
चामुर्ची. प्रत्येक साल की तरह इस साल भी ‘युनाइटेड चामुर्ची’ के तत्वावधान में शीतकालीन उत्सव 2018 का आगाज हुआ. भारत-भूटान मैत्री को प्रगाढ़ करने और क्षेत्र में सामाजिक सद्भावना और सौहार्द कायम करने को लेकर शीतकालीन उत्सव आरंभ हुआ. इस उपलक्ष्य में रविवार को कठालगुड़ी के हाटखोला से मैराथन दौड़ आरंभ हुई, जो सामसे भूटान चेकपोस्ट जाकर समाप्त हुई. यह दौड़ प्रतियोगिता पुरुष व महिला दो वर्गों में संपन्न हुई. इस शीतकालीन उत्सव का शुभारंभ बानरहाट थाना के आइसी विपुल सिन्हा के द्वारा तिरंगा फहराकर किया गया.
इस मौके पर उपस्थित रहे बतौर मुख्य अतिथि सामसे भूटान के जिलाधिकारी दासो सोनम वांगेल, एसपी लेंडुप दोर्जी, पीआरओ रिनजिन दोर्जी, बानरहाट थाना के आइसी विपुल सिन्हा, चामुर्ची ग्राम पंचायत प्रधान ज्योत्स्ना सुब्बा, तृणमूल कांग्रेस के क्षेत्रीय नेता तबारख अली, 17वीं बटालियन एसएसबी के अधिकारी के अलावा सीमावर्ती क्षेत्र के गणमान्य अतिथि. समारोह के शुभारंभ के समय भारत और भूटान के राष्ट्रीय गान गाये गये.
शीतकालीन आयोजक कमेटी के सभापति रेजा करीम और सचिव संदीप छेत्री ने बताया कि भारत और भूटान देशों और लोगों के बीच मैत्री कायम रहे और इस क्षेत्र में शांति एवं सद्भावना के साथ भाईचारा कायम रहे, इसी उद्देश्य को लेकर पिछले चार साल से इस शीतकालीन उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. उत्सव के दौरान बैडमिंटन टूर्नामेंट, क्रिकेट टूर्नामेंट, वालीबॉल टूर्नामेंट, फुटबॉल टूर्नामेंट के अलावा एथलेटिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. इनके अलावा नृत्य प्रतियोगिता, काव्य आवृत्ति, चित्र बनाओ प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, सद्भावना रैली का आयोजन किया जायेगा. 17 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम म्यूजिकल नाइट के जरिये समारोह का समापन किया जायेगा. उसी दिन विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. समारोह के आयोजन को लेकर चामुर्ची क्षेत्र में काफी उत्साह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें