23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा-तृणमूल में हुई भिड़ंत

को-ऑपरेटिव चुनाव को लेकर हुआ झमेला विशाल पुलिस बल तैनात, इलाके में तनाव धूपगुड़ी. महिला स्वनिर्भर समूह तथा को-ऑपरेटिव चुनाव को लेकर जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी ब्लॉक के गादंग इलाके में भारी तनाव छा गया. रविवार दोपहर को चुनाव का परिणाम घोषित होते ही भाजपा व तृणमूल के समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गये. परिस्थिति को […]

को-ऑपरेटिव चुनाव को लेकर हुआ झमेला
विशाल पुलिस बल तैनात, इलाके में तनाव
धूपगुड़ी. महिला स्वनिर्भर समूह तथा को-ऑपरेटिव चुनाव को लेकर जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी ब्लॉक के गादंग इलाके में भारी तनाव छा गया. रविवार दोपहर को चुनाव का परिणाम घोषित होते ही भाजपा व तृणमूल के समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गये. परिस्थिति को संभालने के लिए विशाल पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस के हस्तक्षेप से सामयिक तौर पर तो संघर्ष रुक गया, पर चुनाव केंद्र के बाहर फिर से झमेला शुरू हो गया. खबर पाकर धूपगुड़ी थाना आइसी संजय दत्त विशाल पुलिस बल लेकर घटनास्थल पहुंचे.
घटना को लेकर तृणमूल और भाजपा ने एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है. जलपाईगुड़ी जिला तृणमूल सचिव राजेश सिंह ने कहा कि भाजपा समर्थक हार को बरदाश्त नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए तृणमूल समर्थकों पर हमला किया है. जीतने के बाद प्रत्याशियों को लेकर लौटते समय भाजपा समर्थकों ने उनपर आपत्ति जनक टिप्पणी की. दूसरी ओर जलपाईगुड़ी जिला भाजपा सचिव आगुन राय ने बताया कि पंचायत चुनाव से पहले लोगों के बीच आतंक पैदा करने के लिए तृणमूल समर्थकों ने भाजपा समर्थकों पर हमला किया है. हिंसा फैलानेवालों को लोग पहचानते है. उन्होंने बताया की मामले की जानकारी प्रशासन को दी गयी है.
ब्लॉक प्रशासन सूत्रों से पता चला है कि रविवार को धूपगुड़ी ब्लॉक के झाड़ आलता 1, गादंग 2 नंबर ग्राम पंचायत मिलाकर कुल 22 उपसंघों में चुनाव चला. सुबह से माहौल शांतिपूर्ण रहा. लेकिन परिणाम घोषणा के बाद गादंग के हुजिरा हाई मदरसा में संघर्ष छिड़ गया. गादंग 2 नंबर ग्राम पंचायत की 3 सीटों पर तृणमूल प्रत्याशी, झाड़ आलता 1 नंबर ग्राम पंचायत की 9 सीटों में से 6 पर तृणमूल एवं 3 पर भाजपा, गादंग 1 नंबर ग्राम पंचायत की 10 सीटों में से 8 पर तृणमूल एवं 2 पर भाजपा को जीत हासिल हुई है. तृणमूल कांग्रेस के ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष कमल रंजन सरकार ने बताया कि सभी उपसंघ में तृणमूल प्रभावित प्रत्याशियों ने बहुमत हासिल किया है. जल्द ही प्रशासन के नियमानुसार बोर्ड गठित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें