28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधेड़ को इश्क पड़ा महंगा ब्लेड से गुप्तांग पर हमला

सिलीगुड़ी : अधेड़ को वेलेंटाइन वीक मनाना भारी पड़ गया. किसी बात पर हुए विवाद के बाद महिला ने व्यक्ति के पुरुषांग पर ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. यह घटना शहर के 43 नंबर वार्ड स्थित भक्तिनगर थाना अंतर्गत इलाके में घटी है. दोनों पक्ष की ओर से […]

सिलीगुड़ी : अधेड़ को वेलेंटाइन वीक मनाना भारी पड़ गया. किसी बात पर हुए विवाद के बाद महिला ने व्यक्ति के पुरुषांग पर ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. यह घटना शहर के 43 नंबर वार्ड स्थित भक्तिनगर थाना अंतर्गत इलाके में घटी है. दोनों पक्ष की ओर से भक्तिनगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित व्यक्ति का नाम संजय घोष है. वह निगम के 43 नंबर वार्ड स्थित परेश नगर इलाके का निवासी है. पेशे से भवन निर्माणकारी दैनिक मजदूर संजय की उम्र 40 वर्ष से अधिक बतायी गयी है. वह विवाहित होने के बाद भी एक अधेड़ उम्र की महिला के साथ इश्क लड़ा बैठा. पिछले करीब तीन महीने से दोनों के बीच प्रेम चल रहा था. वैलेंटाइन वीक के चॉकलेट डे में उसका प्यार इतना परवान चढ़ गया कि उसकी ही प्रेमिका ने उसके पुरूषांग पर ब्लेड से हमला कर दिया.

भक्ति नगर थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम संजय अपनी प्रेमिका को साइकिल के अगले हिस्से में बैठाकर सालूगाड़ा की तरफ जा रहा था. बंगाल सफारी के निकट पहुंचने पर दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने ब्लेड से अपने ही प्रेमी के पुरूषांग पर हमला कर दिया. इस घटना में संजय बुरी तरह से जख्मी हुआ है.

हमला करने के संजय को उसी अवस्था में छोड़कर महिला वहां से निकल गयी. फिर संजय के चीखने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने उसके परिवार वालों को जानकारी दी. परिवार वालों ने फौरन उसे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया. उसके पुरूषांग में 8 टांके पड़े हैं. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि संजय की स्थिति काफी खराब है. आठ सिलाई की गयी है. उसकी चिकित्सा के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.

दूसरी तरफ भक्तिनगर थाने की पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद संजय के परिवार वालों ने महिला के खिलाफ जानलेवा हमला करने की शिकायत दर्ज करायी. उसके बाद महिला के परिवार वालों ने भी संजय पर बलात्कार की कोशिश करने का आरोप लगाकर हमले को आत्मरक्षा में किया गया वार बताया. पुलिस पूछताछ में महिला ने ब्लेड से हमले की बात को स्वीकार किया है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. शनिवार उसे जलपाईगुड़ी जिला अदालत में उसे पेश कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें