28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद को लेकर आदिवासी परिवार लगा रहा इंसाफ की गुहार

आतंक की जिंदगी जीने को मजबूर है पूरा परिवार प्रधाननगर थाना पर मदद नहीं करने का आरोप सिलीगुड़ी : पांच वर्ष पुराने एक जमीन विवाद को लेकर सिलीगुड़ी का एक आदिवासी परिवार इन दिनों इंसाफ की गुहार के लिए दर-दर भटक रहा है. आतंक की जिंदगी जीने को मजबूर परिवार को न तो प्रधाननगर थाना […]

आतंक की जिंदगी जीने को मजबूर है पूरा परिवार

प्रधाननगर थाना पर मदद नहीं करने का आरोप
सिलीगुड़ी : पांच वर्ष पुराने एक जमीन विवाद को लेकर सिलीगुड़ी का एक आदिवासी परिवार इन दिनों इंसाफ की गुहार के लिए दर-दर भटक रहा है. आतंक की जिंदगी जीने को मजबूर परिवार को न तो प्रधाननगर थाना पुलिस की मदद मिल रही है और न ही पुलिस कमिश्नर का सहयोग. यह कहना है प्रधाननगर थाना क्षेत्र के मोहरगांव चाय बागान के डिंबू लाइन निवासी सनीराम बेक का.
पॉल्ट्री चिकन कारोबार से जुड़े सनीराम ने गुरुवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया को बताया कि पांच वर्ष पहले उसने प्रधाननगर थाना क्षेत्र के मेथीबाड़ी में आश्रेल मुंडा से एक जमीन का प्लाट खरीदा था. बाद में जमीन फर्जी होने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने वह प्लाट छोड़ दिया. लेकिन दागापुर स्थित एसआइटी के नजदीक उनके चिकन दुकान के पास ही होटल का कारोबार करनेवाली रोहिना राय उसी जमीन के मद्देनजर कई असामाजिक तत्वों को साथ लेकर बीते कुछ दिनों से उनके परिवार के साथ मारपीट कर रही है.
कई बार जानलेवा हमला कर चुकी. साथ ही जान से मारने की बार-बार धमकी भी देती रहती है. हमलावरों ने उनकी पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया और बेटे को भी पीटा गया.उसने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधाननगर थाना में पूरे घटनाक्रम को लेकर दो फरवरी को प्राथमिकी भी दायर करायी गयी लेकिन पुलिस अधिकारी जांच-पड़ताल के नाम पर कुछ भी नहीं कर रहे हैं. उल्टा उन्हें ही परेशान किया जा रहा है. सनीराम ने बताया कि कल रात को भी आरोपी महिला ने कुछ असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर दुकान के सामने खड़ी उनकी एक पिकअप वैन को भी जलाने की कोशिश की. उनका कहना है कि पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत पांच फरवरी को पुलिस कमिश्नर से भी की. लेकिन उनके ओर से भी अभी-तक उनके परिवार को कोई सहयोग नहीं मिल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें