झंडों एवं बैनरों की भी भरमार
बड़ी संख्या में समर्थकों का लगा जमावड़ा
दार्जिलिंग से भी काफी तृणमूल समर्थक आये
कई स्थानों पर ट्रैफिक नियंत्रण, थोड़ी परेशानी
सिलीगुड़ी : तृणमूल कांग्रेस के छात्र एवं युवा कार्यशाला को लेकर सोमवार को पूरा सिलीगुड़ी शहर एक तरह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रंग में रंग गया. मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जहां विभिन्न स्थानों पर तोरणद्वार बनाये गये थे, वहीं पूरे शहर को मुख्यमंत्री के कटआउट से पाट दिया गया है. बागडोगरा से लेकर सिलीगुड़ी कंचनजंगा स्टेडियम तक विभिन्न स्थानों पर तोरणद्वार तो बनाये ही गये हैं, साथ ही मुख्यमंत्री की तस्वीर की कटआउट भी बड़ी संख्या में लगाये गये हैं.
राज्य सरकार के अधीन उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय के अलावा एसजेडीए की ओर से मुख्यमंत्री के कटआउट एवं स्वागत द्वार बनाये गये हैं.युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी भारी संख्या में कटआउट लगाए गए हैं. इस कार्यशाला के आयोजन की तैयारी पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से की जा रही थी. जबकि मुख्यमंत्री की तस्वीर के कटआउट लगाने का काम रविवार से शुरू हुआ.सोमवार को कार्यशाला के दिन पूरा सिलीगुड़ी शहर एक तरह से ममतामय हो गया है.
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से आज कंचनजंगा स्टेडियम में छात्र एवं युवा कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा पूरे उत्तर बंगाल के तृणमूल कांग्रेस नेता और मंत्री तथा चुने हुए जनप्रतिनिधि शामिल हुए. मुख्यमंत्री कोलकाता से करीब तीन बजे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंची एवं यहां से सीधे कंचनजंगा स्टेडियम के लिए रवाना हो गईं. मुख्यमंत्री के इस आगमन को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं. सभास्थल कंचनजंगा स्टेडियम तो किले में तब्दील हुआ ही है, साथ ही बागडोगरा एयरपोर्ट से सिलीगुड़ी शहर तक विभिन्न चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ही आज के इस कार्यशाला का उद्घाटन किया. इस बीच, सोमवार सुबह से ही उत्तर बंगाल के विभिन्न स्थानों से तृणमूल समर्थक सिलीगुड़ी आने लगे थे. इस बार सबसे बड़ी बात यह है कि दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र से भी भारी संख्या में तृणमूल समर्थक आये हुए हैं. कई गाड़ियों में तृणमूल के साथ ही गोजुमो के झंडे भी लगे देखे गये. दार्जिलिंग से आयी गाड़ियों की पार्किंग प्रधान नगर स्थित सिस्टर निवेदिता मारग्रेट स्कूल में की गई है. यहां 100 से भी अधिक गाड़ियां पहाड़ की लगी हुई हैं. दार्जिलिंग पहाड़ पर तृणमूल कांग्रेस के नेता तथा प्रवक्ता बिन्नी शर्मा ने कहा है कि दार्जिलिंग से काफी संख्या में तृणमूल समर्थक इस कार्यशाला में शामिल हुए हैं. यहां उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले नये सिरे से गोरखालैंड आंदोलन शुरू होने के कारण दार्जिलिंग पहाड़ पर तृणमूल कांग्रेस का कोई नाम लेने वाला नहीं था. पार्टी के अधिकांश नेता और समर्थक पहाड़ छोड़कर सिलीगुड़ी आ गये थे. आंदोलनकारियों द्वारा तृणमूल नेताओं के घर पर हमले की कई घटनाएं भी घटी थी. तब से लेकर अब तक स्थिति में काफी बदलाव हुआ है. पहाड़ पर शांति के बाद एक बार फिर से तृणमूल कांग्रेस ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. आज जिस तरह से भारी संख्या में तृणमूल समर्थक आये हैं इससे जाहिर है कि पहाड़ पर पार्टी की लोकप्रियता एक बार फिर से बढ़ गई है. इधर, तृणमूल कांग्रेस के इस कार्यशाला को देखते हुए शहर में कई स्थानों पर ट्रैफिक नियंत्रण की विशेष व्यवस्था की गई है. इसके कारण आम लोगों को थोड़ी परेशानी भी हुई. दूसरी ओर विभिन्न स्थानों से तृणमूल समर्थक सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी, दार्जिलिंग मोड़, प्रधान नगर के साथ ही जलपाई मोड़ एवं चेकपोस्ट इलाके में जमा हुए एवं वहां से रैली लेकर कंचनजंगा स्टेडियम की ओर रवाना हुए. पूरे स्टेडियम में तृणमूल समर्थक भरे हुए थे. जिला तृणमूल अध्यक्ष तथा पर्यटन मंत्री गौतम देव ने इस कार्यशाला को पूरी तरह से सफल होने का दावा किया है.