असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
Advertisement
चार घंटे तक पथावरोध जयगांव. ऑटो चालक की हत्या को लेकर गरमाया माहौल
असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग जयगांव : शनिवार सुबह जयगांव में एक ऑटो चालक की हत्या को लेकर इलाके में भारी तनाव छा गया. स्थानीय निवासियों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर घंटों तक पथावरोध कर आंदोलन चलाया. यह घटना जयगांव के भूलन चौपथी के हैलिपैड मैदान इलाके में […]
जयगांव : शनिवार सुबह जयगांव में एक ऑटो चालक की हत्या को लेकर इलाके में भारी तनाव छा गया. स्थानीय निवासियों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर घंटों तक पथावरोध कर आंदोलन चलाया. यह घटना जयगांव के भूलन चौपथी के हैलिपैड मैदान इलाके में घटी है.
हैलीपैड मैदान के खोकला मंदिर लाइन इलाके के निवासी तथा पेशे से ऑटो चालक संदीप लामा का शव इलाके में पड़ा पाया गया. शव का सर बुरी तरह से कुचला हुआ था. अनुमान लगाया जा रहा है कि उसके सिर के ऊपर गाड़ी चढ़ायी गयी है. इस घटना से इलाके में भारी उत्तेजना छा गयी. गुस्साये इलाकावासियों ने भूटान जानेवाली भूलन चौपथी सड़क को जाम कर दिया. जिससे वाहनों की आवाजाही घंटों तक बाधित रही. बाद में घटनास्थल पर जयगांव थाना पुलिस पहुंचकर शव को बरामद किया.
मृतक के भाई विकास लामा ने बताया कि संदीप की पत्नी एवं एक साल का बेटा है. संदीप काफी शांत लड़का था. शुक्रवार शाम छह बजे वह ऑटो बंद कर घर पर रखकर निकल गया था. उसके बाद वह घर नहीं लौटा. जबकि शनिवार सुबह जयगांव के हैलीपैड मैदान में उसका शव पाया गया. परिवारवालों का मानना है कि उसकी हत्या की गयी है. इलाकावासियों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि हैलीपैड मैदान काफी दिनों से समाजविरोधियों का अड्डा बना हुआ है. इस मामले पर पुलिस के पास कई बार शिकायत की गयी है. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. घटना को लेकर लगभग चार घंटे तक इलाके अवरोध चलता रहा. अलीपुरद्वार पुलिस अधीक्षक आभारु रवीन्द्रनाथ ने बताया कि यह योजनाबद्ध हत्या का मामला है. छानबीन चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement