सिलीगुड़ी : वन विभाग के सालुगाड़ा रेंज के घने जंगल में गुरुवार को एक युवक का शव मिला. इस घटना को लेकर तनाव फैल गया. भक्तिनगर थाना की पुलिस व दमकल टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेज दिया . ज्ञातव्य है कि सरस्वती पूजा के दिन से ही इसी इलाके का शिवनगर निवासी विकास राय (19) गायब था. गुरुवार को स्थानीय निवासी कुमार छेत्री गाय चराने के लिए जब जंगल में पहुंचा तो वहां कुएं में झांकते ही एक युवक का शव देखा. इसके बाद पुलिस को इस बात की खबर दी. घटनास्थल पर भक्तिनगर थाना की पुलिस पहुंची.
शव की पहचान के लिए विकास के परिजनों को खबर दी गई. परिजनों ने शव की शिनाख्त की. इनलोगों ने विकास की हत्या का दावा किया है. परिवार के लोगों का कहना है कि शव निर्वस्त्र हालत में था एवं उसके पैर में जाल लगा हुआ था. विकास का बड़ा भाई सूजन राय ने बताया कि विकास एक नामी कंपनी की अलमारी दुकान में काम करता था. पिता धनेश राय पेशे से इलेक्ट्रिकल मैकेनिक है. विकास सरस्वती पूजा के दिन से ही लापता था. इसे लेकर भक्तिनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
सुजन का कहना है कि विकास गलत संगत में पड़ गया था एवं पिछले कुछ दिनों से नशा करता था. इधर, स्थानीय निवासी पेशे से कंडक्टर अधीर राय ने बताया कि इसी कुएं से पंद्रह वर्ष पहले भी एक महिला का शव मिला था. इस कुएं को बंद करा दिया जाना चाहिए. इस इलाके में बाहरी लोगों का आना जाना लगा है . यह क्षेत्र नशा करने वालों का क्षेत्र बन चुका है.